लॉकडाउन में बैकडोर से बेची शराब: देर रात तक दुकानों के पीछे से बिकी शराब, दैनिक भास्कर की स्टिंग में खुलासा; एक भी दुकान आबकारी ने नहीं किया सील

लॉकडाउन में बैकडोर से बेची शराब: देर रात तक दुकानों के पीछे से बिकी शराब, दैनिक भास्कर की स्टिंग में खुलासा; एक भी दुकान आबकारी ने नहीं किया सील


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Liquor Sold From The Back Of The Shops Till Late Night, Revealed In Dainik Bhaskar’s Sting, Not A Single Shop Excise Has Sealed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रात 11.00 बजे तक ही शराब दुकान खोलने का था आदेश, रात एक बजे भी पीछे के रास्ते बेच रहे थे शराब
  • रानीताल स्थित देशी शराब की दुकान में बिकी शराब

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में टोटल लॉकडाउन घाेषित हुआ था। बावजूद शराब की दुकानों से चोरी-छिपे देर रात तक शराब बिकती रही। 90 रुपए की शराब ब्लैक में 130 रुपए में बिकी। दुकानों के पीछे और साइड के दरवाजे से रानीताल और महानद्दा में शराब बिकती रही। वहीं एक होटल में देर रात डेढ़ बजे तक तेज संगीत पर डांस चलता रहा।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने रविवार को ड्राइ-डे घोषित किया था। इसके चलते शनिवार को शहर में कई जगह देर रात तक दुकानों से शराब बेची गई। दुकानदारों ने आगे से शटर डाउन कर पीछे के रास्ते से शराब महंगे दामों पर बेचा। दैनिक भास्कर ने रानीताल स्थित देशी शराब दुकान की स्टिंग की। यहां रात एक बजे एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा गया। देशी शराब दुकान के पीछे से ग्राहकों को 30 से 40 रुपए अधिक कीमत पर शराब मुहैया कराई जा रही थी।

दैनिक भास्कर की स्टिंग में शराब खरीद कर लाते हुआ युवक।

दैनिक भास्कर की स्टिंग में शराब खरीद कर लाते हुआ युवक।

नजर रखने के लिए एक बाइक सवार की लगाई थी ड्यूटी
इस रोड से पुलिस के वाहन कई बार निकले, लेकिन किसी ने दुकान के पीछे से देर रात तक बिक रही शराब को बंद कराने का प्रयास नहीं किया। एक बाइक सवार दुकान के सामने खड़ा था। वह हर आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था। इसी तरह महानद्दा के पास स्थित अंग्रेजी शराब के पीछे छोटे गेट से शराब बेची जा रही थी। यहां बैठकर पिलाने की भी सुविधा है। बाहर से शटर लगा था। अंदर लोग बैठकर शराब गटक रहे थे।

रानीताल स्थित देशी शराब दुकान से देर रात तक बिकी शराब।

रानीताल स्थित देशी शराब दुकान से देर रात तक बिकी शराब।

ड्राइ-डे पर दुकानों को किया जाता है सील, इस पर नहीं किया
ड्राइ-डे पर आबकारी विभाग काे दुकानों को सील करने का निर्देश प्राप्त है। बावजूद शहर की एक भी दुकान सील नहीं की गई। दुकानदार लॉकडाउन में भी धड़ल्ले से चोरी-छिपे शराब बेचते रहे। आबकारी विभाग ने भी कहीं चैकिंग करने की जहमत नहीं उठाई। जबकि लाइसेंसी दुकानों से चोरी-छिपे शराब न बेची जाए। यह उसी की जवाबदारी है।

एक भी दुकान नहीं की गई सील, जबकि घोषित था ड्राइ-डे।

एक भी दुकान नहीं की गई सील, जबकि घोषित था ड्राइ-डे।

खबरें और भी हैं…



Source link