- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- All Closed Except For Milk And Medicine, Section 144 Implemented In The City, 34 Checking Points Were Made, 1500 Policemen Took The Front To Follow The Lockdown.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओमती पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर बेवजह निकलने वालों को चेक करते हुए।
- सोमवार सुबह 6:00 बजे तक टोटल लाॅकडाउन का कराया जाएगा पालनबेवजह शहर में
- निकलने वालों का बनेगा चालान, धारा 188 के तहत दर्ज होगी एफआईआर
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन लागू हो चुका है। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में धारा 144 की प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है। दूध-दवा को छोड़कर शहर में सब कुछ बंद है। घर से निकलने से पहले सोच लें। गैर जरूरी भ्रमण मुसीबत बढ़ा देगा। शहर में 34 फिक्स प्वाइंटों पर तैनात पुलिस चालान बनाने के साथ लठ भी चला सकती है। सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन प्रभावित रहेगा।
जानकारी के अनुसार जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 224 नए मामले सामने आ चुके हैं। जिले में 20 दिनों में 924 प्रकरण सामने आ चुके हैं। शनिवार को 108 नए संक्रमित सामने आए। शुक्रवार को कुल 1505 सेम्पल लिए गए थे, लेकिन 1153 की ही रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 108 लोग संक्रमित पाए गए। सूत्रों की मानें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या कम दर्शाने के लिए शेष रिपोर्ट को जानबूझ कर जारी नहीं किया गया। कोरोना की रिकवरी रेट घटना 95.42 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना के एक्टिव केस 552 पहुंच गई है। शनिवार काे सिर्फ 32 लोग ही स्वस्थ हो पाए। 1031 जिले में सस्पेक्टेड की संख्या है।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से लगाना पड़ा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते ही राज्य सरकार को जबलपुर में लॉकडाउन लगाना पड़ा। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए 1500 का बल लगाया गया है। शहर में 34 चैकिंग प्वाइंटों पर पुलिस ने शनिवार रात 10 बजे से ही मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा गली-मोहल्लों की सड़कों पर लॉकडाउन का पालन करने के लिए चीता-चार्ली, के अलावा 69 अतिरिक्त मोबाइल पार्टियां लगातार भ्रमण कर रही हैं। रविवार सुबह आठ बजे के बाद पुलिस सख्ती बरतेगी। इस अवधि में लोग दूध आदि खरीदने निकल सकेंगे।
सिर्फ इनको मिली है लॉकडाउन में छूट
दूध, दवा की दुकान और अस्पतालों को लॉकडाउन में छूट मिली है। आवश्यक वस्तुओं के थोक परिवहन, औद्योगिक ईकाईयों और उनके श्रमिकों व कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल और उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन, बाहर से आने वाले ट्रक, डंपरों को, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आने-जाने की छूट रहेगी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को छूट रहेगी कि वे अपनी फोटो पहचान पत्र व टिकट दिखाकर आवाजाही कर सकेंगे।
इन गतिविधियों पर टोटल लॉकडाउन
सभी निजी व शासकीय संस्थाएं। दुकान, होटल, प्रतिष्ठान, जिम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, सिटी बस, ऑटो, टैक्सी, खुदरा व थोक दुकानें, मार्केट, क्लब, बगीचे, रेस्टारेंट, खानपान की दुकानें, मंडियां, शराब दुकानें, किराना दुकानें, सब्जी दुकानें बंद रहेंगी।
सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराएं, उल्लंघन पर एफआईआर
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मुताबिक लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आवश्यक सेवाओं, प्रेस, फैक्ट्री, नगर निगम, उद्योग से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य लोगों की बेवजह आवाजाही पर रोक है। इसके बावजूद उल्लंघन करते पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी।
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दुकानें हुईं सील
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत शनिवार को डिलाइट टाकीज के पास स्थित अंसारी फिश सेंटर को और इंदिरा मार्केट स्थित कुमार वॉच को सील किया गया। तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के मुताबिक दोनों दुकानों पर मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। वहीं गोरखपुर स्थित साहनी ब्रदर्स टेंट हाउस को सील कर दिया गया। जबकि बरेला में 31 लोगों से 3100 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं महादेव ट्रेडर्स को सील किया गया।
पीएससी अभ्यर्थियों के लिए बसों की रहेगी सुविधा
जेसीटीएसएल के सीईओ सचिन विश्वकर्मा के मुताबिक लॉकडाउन में पीएससी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर सुबह सात से नौ बजे तक के बीच विभिन्न केंद्रों के लिए बसें उपलब्ध रहेगी। इसी तरह वापसी में भी बसों की सुविधा परीक्षा केंद्राें से स्टेशन व आईएसबीटी के लिए उपलब्ध रहेगी। जेसीटीएसएल ने कॉल सेंटर नंबर 8085922322 जारी किया है। अभ्यर्थी इस पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पीएससी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्राें तक इस तरह बसों का तय है रूट
- रूट 1- आईएसबीटी दीन दयाल, दमोहनाका, बलदेवबाग, रानीताल, गृह विज्ञान महाविद्यालय, बस स्टैंड, नगर निगम, नौदरा पुल, घंटाघर, कलेक्ट्रेट, पंडित लज्जा शंकर झा स्कूल ,महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज।
- रूट 2– रेलवे स्टेशन, कलक्ट्रेट, नौदरा ब्रिज, बस स्टैंड, होम साइंस कॉलेज, रानीताल, बलदेवबाग, दमोहनाका, आईएसबीटी (दीनदयाल।
- रूट -3 – रेलवे स्टेशन कलेक्ट्रेट, घंटाघर, नौदरा पुल, नगर निगम, बस स्टैंड, होम साइंस कॉलेज, रानीताल, बलदेवबाग, दमोहनाका बस स्टैंड, गोहलपुर, आनंद नगर, अधारताल, शा. उच्च माध्यमिक शाला अधारताल कंचनपुर।
- रूट -4 आईएसबीटी दीनदयाल, दमोहनाका बस स्टैंड, गोहलपुर, रद्दी चौकी, आनंद नगर, अधारताल,शा. उच्च माध्यमिक शाला अधारताल कंचनपुर।

रात में इस तरह शहर की सड़कों पर दिखा लॉकडाउन का असर।

शहर में एक भी पेट्रोल पंप नहीं खुलेंगे।

शराब की दुकानें बंद, लेकिन किसी दुकान को सील नहीं किया गया।

रानीताल में सूनी सड़क पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे।