वनडे सीरीज के इंग्लैंड टीम घोषित: चोटिल आर्चर बाहर, जो रूट को आराम; ECB ने 14 सदस्यीय टीम में 4 स्पिनर शामिल किए

वनडे सीरीज के इंग्लैंड टीम घोषित: चोटिल आर्चर बाहर, जो रूट को आराम; ECB ने 14 सदस्यीय टीम में 4 स्पिनर शामिल किए


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs England 2021 England Team Announce For 3 ODI Series Against India Jofra Archer, Joe Root, David Malan

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पुणे8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के खिलाफ 3-2 से टी-20 सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसके लिए 14 सदस्यीय टीम भी घोषित कर दी है। चोटिल फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर को बाहर किया गया है।

साथ ही टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को भी टीम में जगह नहीं मिली। ECB ने टीम में 4 स्पिनर्स को शामिल किया है। इनमें दो लेग-स्पिनर आदिल राशिद और मैट पार्किंसन हैं। जबकि दो ऑफ-स्पिनर मोइल अली और लियाम लिविंग्स्टोन हैं।

इंग्लैंड टीम में 3 रिजर्व प्लेयर
इनके अलावा भारतीय टीम के खिलाफ 5वें टी-20 में फिफ्टी लगाने वाले डेविड मलान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। इंग्लैंड टीम में 3 रिजर्व प्लेयर रहेंगे। मलान के अलावा क्रिस जॉर्डन और जैक बेल भी रिजर्व में रहेंगे।

पुणे में खेली जाएगी वनडे सीरीज
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेली जाएगी। यह तीनों मैच 23, 26 और 28 मार्च खेले जाएंगे। सभी मैच डे-नाइट होंगे।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें:

  • इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
  • इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंग्स्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और मार्कवुड।

खबरें और भी हैं…



Source link