- Hindi News
- Sports
- Two More Indian Shooters Have Tested Positive For COVID 19 At The ISSF Shooting World Cup, Shifted To The Hospital: National Rifle Association Of India NRAI
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इसी शूटिंग अरेना में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है।
दिल्ली में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में 2 और भारतीय शूटर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह शूटर्स रैपिड फायर इवेंट के हैं। इससे पहले शनिवार को इवेंट में 2 भारतीय और 2 विदेशी शूटर्स कोरोना पॉजिटिव मिले थे। टूर्नामेंट में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन विदेशी शूटर्स पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप भी लगा।
शनिवार को 4 शूटर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए
पॉजिटिव पाए गए शूटर्स में 3 शूटर 10 मीटर एयर पिस्टल के और एक शूटर 10 मीटर एयर रायफल का है। सूत्रों के मुताबिक 4 में से 3 शूटर्स में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले थे। तीनों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। उन पर डॉक्टर्स की टीम नजर रख रही है।
NRAI ने सभी देशों से नियम का पालन करने कहा
वहीं, भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने सभी देशों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को तैयार किए बायो-बबल में ही रहने की जरूरत है, ताकि वह इस महामारी से बच सकें।
SAI ने NRAI से संपर्क कर मामले की जानकारी मांगी
कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने NRAI से इस बारे में जानकारी मांगी है। मामले को लेकर NRAI ने इन्क्वायरी बैठा दी है। आगे यह खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं इसको लेकर टेक्नीकल डायरेक्ट को जानकारी दे दी गई है। साथ ही रिपोर्ट मिलने के बाद SAI इस पर कार्रवाई भी कर सकता है। हालांकि, किन-किन खिलाड़ियों ने इसका उल्लंघन किया इसका खुलासा नहीं हो सका है।
वर्ल्ड कप में 53 देशों के 297 शूटर भाग ले रहे हैं
शुक्रवार से शुरू हुए ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप इवेंट में 53 देशों के 297 शूटर भाग ले रहे हैं। अमेरिका, कोरिया, UAE और पाकिस्तान सहित कई देशों के शूटर दिल्ली में बायो-बबल में हैं। वहीं, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं हुए हैं। चीन ने कहा है कि कोरोना के कारण वह अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता। पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग ले रहे हैं।