सफलता: जेईई मेन्स 2021 में कल्पवृक्ष इंदौर की मानसी सोडानी रही मध्यप्रदेश गर्ल्स टॉपर

सफलता: जेईई मेन्स 2021 में कल्पवृक्ष इंदौर की मानसी सोडानी रही मध्यप्रदेश गर्ल्स टॉपर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल/इंदौर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल्पवृक्ष इंदौर में आईआईटी-जेईई के लिए एक प्रतिष्ठित नाम माना जाता है और विगत वर्ष से मेडिकल की तैयारी का संचालन भी कर रहे हैं। जेईई मेन्स 2021 (फरवरी) में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 99 से अधिक परसेंटाइल के सर्वाधिक चयनित विद्यार्थी कल्पवृक्ष इन्दौर से रहे हैं।

सफल विद्यार्थियों में गौरव शर्मा- 99.931, मानसी सोडानी- 99.906, आदित्य जैन- 99.905, हर्षल उज्जलिया- 99.88, अंबर रघुवंशी- 99.88, अभि जैन- 99.82, कीर्तन कुशवाह- 99.74 शामिल है। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कल्पवृक्ष के सुबह 8 से रात्रि 9 बजे तक के शेड्यूल, अपने माता-पिता, डायरेक्टर विजित जैन एवं गीतिका जैन के मार्गदर्शन को दिया।

संस्थान ने दिए 11 वर्षों में 2200 से भी अधिक आईआईटियन

कल्पवृक्ष संस्थान ने विगत 11 वर्षों में 2200 से भी अधिक आईआईटियन दिए हैं और इसी तरह से ये मेडिकल में भी प्रभावशील परिणाम देना चाहते हैं। डायरेक्टर विजित जैन ने कहा, “हमें काफी ख़ुशी हो रही है कि हम पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रभावशील परिणाम देने में सफल रहे।

इसमें हमारे बच्चों ने भी जी तोड़ मेहनत की है। उन्हें इसके लिए ढेरों बधाइयां। जिन बच्चों का फरवरी और मार्च एटेम्पट उतना अच्छा नहीं गया है उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। वह अपना अप्रैल और मई के एटेम्पट को अच्छे से दें और साथ ही साथ एनसीईआरटी से बोर्ड की तैयारी भी शुरू करें और मेंस भी अच्छे से दें।

खबरें और भी हैं…



Source link