मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सिंधिया पर विवादित बयान दिया है. (File)
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बेतुका बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि सिंधिया सबसे बड़े लैंड माफिया हैं. सिंधिया कुत्ते की समाधि तक अपने नाम करवाने से नहीं चूके.
- Last Updated:
March 21, 2021, 8:58 AM IST
देवास पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा – अगर सबसे बड़ा भू-माफिया कोई है तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया है. उसने कुत्ते की समाधि तक को नहीं छोड़ा शिवपुरी में. कुत्ते की समाधि भी अपने नाम करवा ली. शिवपुरी में हजारों एकड़ भूमि जो ट्रस्ट के नाम पर थी वो भी अपने नाम करवा ली. इतनी जमीन लेकर कहां जाएंगे.
कमलनाथ विधायक खरीद सकते हैं, पर ऐसा नहीं किया
कांग्रेस के लोकतंत्र सम्मान दिवस के मौके पर वर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लोकतंत्र के हत्यारें हैं. बीजेपी के 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं. लेकिन वो बिना माल दिए कहां आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कमलनाथ के पास इतना पैसा है कि वह 40 विधायक खरीद सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.