सड़क हादसा: ओवरलोड मालवाहक बायपास पर अनियंत्रित होकर पलटा, महिला की मौत, 14 मजदूर घायल

सड़क हादसा: ओवरलोड मालवाहक बायपास पर अनियंत्रित होकर पलटा, महिला की मौत, 14 मजदूर घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों के हाल जाने।

  • मजूदरों को गरौठा से गोंदरा लेकर जतारा जा रहा था वाहन, विधायक अस्पताल पहुंचे

जतारा बायपास मार्ग पर ओवरलोड मालवाहक पलटने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं 14 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वाहन गरौठा से जतारा जा रहा था।

गांधीग्राम निवासी जग्गू व्यास ने बताया वाहन पलटते ही लोगों की चीख पुकार मच गई।108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि मालवाहक में गांव के लोग उप्र के गरौठा से गोंदरा लेकर आ रहे थे। एंबुलेंस के ईएमटी शेख तौफीक ने बताया कि थाना जतारा से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित बाबा ताल बायपास पर मालवाहक पलटा, जिसमें 14 लोग घायल हो गए। वहीं 55 साल की कुंवरबाई निवासी गांधीग्राम की घटना में मौत हो गई। गाड़ी में कुल 16 लोग सवार थे और सामान भी भरा हुआ था। इधर, घटनाक्रम की खबर मिलते ही जतारा विधायक हरिशंकर खटीक अस्पताल पहुंचे और घायलों के हाल जाने।

दुर्घटना में ये लोग हुए घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालवाहक यूपी गरौठा से गुंदरा खोद कर वापस जतारा की ओर आ रहा था। तभी जतारा बायपास के पास तेज रफ्तार मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में हीराबाई (40), कुंवरबाई (62), राजकुमारी (35), खुशबू (10), गनेश कुशवाहा (26), रामश्री सौंर (40), माखन (45), सुमन सौंर (35), भागवती (40), सुमन (40), तीजा (40), सीमा (45), सुरेश (20) और रामू (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को झांसी मेडिकल रैफर किया गया। जतारा थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने बताया मामले में मीराबाई की रिपोर्ट पर मालवाहक चालक सुनील साहू निवासी गांधीग्राम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link