हादसा: सांची दुग्ध संघ के वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

हादसा: सांची दुग्ध संघ के वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्कूटर सुधरवाकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान इमामी गेट पर मार दी टक्कर

कोतवाली की इमामी गेट पर शुक्रवार शाम सांची दुग्ध संघ के वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। वह अपनी स्कूटर सुधरवाकर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने दुग्घ संघ वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नारियलखेड़ा निवासी पीटर जोसफ पिता मोहन जोसफ (55) ड्राइवरी करते थे। शुक्रवार की शाम को वह एक्टिवा सुधरवाने इमामी गेट आए थे। वहां से काम कराने के बाद जब वह घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे सांची दुग्ध संघ के वाहन की चपेट में आ गए। इधर, कोहेफिजा में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अमन खान (18) मूलत: इकलेरा गांव सुजालपुर का रहने वाला था। वह शाहजहांनाबाद स्थित अपने 5 साथियों के साथ रह रहा था। उसे आलम ने कुल्फी का ठेला लगाने के लिए बुलाया था। शुक्रवार को आलम की तबीयत ठीक नहीं थी, जिससे उसने अपना ठेला अमन से लगवाने के लिए उसे शहीद नगर स्थित कमरे पर बुलाया था। जहां पानी की मोटर चल रही थी, अमन के पैर में मोटर का तार उलझ गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा।

खबरें और भी हैं…



Source link