विराट कोहली ने पांचवें टी20 मैच में नाबाद 80 रन बनाए (फोटो क्रेडिट: afp)
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को आउट करके डेविड मलान के साथ उनकी 130 रन की साझेदारी को तोड़ा था.
इस जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. इस जोड़ी ने कप्तान कोहली की भी चिंता बढ़ा दी थी. हालांकि भुवनेश्वर कुमार इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे. उन्होंने जोस बटलर को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करवा दिया. 52 रन पर खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाने से बटलर निराश थे और इसी वजह से पवेलियन लौटते समय वह भारतीय कप्तान से भिड़ गए.
When Virat kohli said Ben stokes and then Jos buttler took it personally. pic.twitter.com/bu3LDoC5e8
— theshivamkapoor (@sherlony3000) March 20, 2021
यह भी पढ़ें :
IND vs END: विराट कोहली रहे टी20 सीरीज के सबसे बड़े हीरो, 115 की औसत से बनाए रन
Ind vs Eng: भारत की जीत से खुश आकाश चोपड़ा बोले- बुमराह, शमी, रोहित न भी हो तो कोई समस्या नहीं
दरअसल 13वें ओवर में भुवी की गेंद पर आउट होने के बाद जब बटलर पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने कुछ कहा, जिस पर कोहली भड़क गए और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद बटलर भी रुक गए और कोहली से उलझने के लिए वापस से पिच की ओर आने लगे. हालांकि दोनों के बीच हुई इस कहासुनी का कारण अभी तक मालूम नहीं चल पाया है. इसके बाद कोहली अंपायर से बात करते हुए नजर आए. बटलर के पवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई थी और टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 188 रन ही बना पाई.