विराट कोहली ने टी20 सीरीज में तीन अर्धशतक लगाए. (AFP)
विराट कोहली (Virat kohli) पांचवें टी20 (India vs England) में बतौर ओपनर उतरे. उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आ सकते हैं.
विराट कोहली ने पांचवें टी20 मैच के बाद कहा कि वे आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भी ओपनिंग करने जा रहे हैं. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान हैं. हालांकि वे टी20 लीग में पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं. लीग के मुकाबले 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. अगर कोहली मौजूदा सीजन में बतौर ओपनर सफल रहते हैं तो वे टी20 वर्ल्ड कप में भी ओपनर के तौर पर खेलते दिख सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज के पहले 4 मैच में ओपनिंग जोड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. 21 रन की सबसे बड़ी साझेदारी रही थी. लेकिन अंतिम मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 94 रन की शानदार साझेदारी की थी. इसी की बदौलत टीम इंडिया 224 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. जवाब में इंग्लिश टीम 188 रन ही बना सकी थी. इस तरह से टीम इंडिया ने मैच 36 रन से जीता था.
शिखर धवन और केएल राहुल का क्या होगा?शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ एक मैच में मौका मिला जबकि केएल राहुल को 4 मैच में उतारा गया. दोनों का ओपनिंग रिकॉर्ड टी20 में अच्छा है. ऐसे में अगर कोहली बतौर ओपनर उतरते हैं तो इन दोनों खिलाड़ियाें का क्या होगा. राहुल निचले क्रम पर भी खेलते रहे हैं. लेकिन वहां भी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेय्यय अय्यर, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन जैसे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं. ईशान किशन ने इंटरनेशनल डेब्यू इस सीरीज में बतौर ओपनर किया था और शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. ऐसे में वे भी ओपनिंग की रेस में बने हुए हैं.
कोहली 5 खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग कर चुके हैं
विराट कोहली के ओवरऑल करियर की जाए तो वे 8वीं बार टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर उतरे. वे पांच खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग कर चुके हैं. कोहली ने सबसे ज्यादा 4 बार केएल राहुल के साथ ओपनिंग की है. 23 की औसत से 94 रन की साझेदारी की है. रोहित के साथ एक पारी में 94 रन, शिखर धवन के साथ एक पारी में 64 रन, गौतम गंभीर के साथ एक पारी में 26 रन और मुरली विजय के साथ एक पारी में 18 रन की साझेदारी कर चुके हैं. बतौर ओपनर विराट कोहली 8 पारियों में 278 रन बना चुके हैं. दो अर्धशतक लगाए हैं और स्ट्राइक रेट लगभग 149 का है. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली पहले और रोहित दूसरे पर हैं. ऐसे में दोनों के टी20 के रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी रोहित और कोहली की ओपिनंग जोड़ी की सराहना कर चुके हैं.