Road safety World Series 2021 Final: खिताब जीतने श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी इंडिया लीजेंड्स

Road safety World Series 2021 Final: खिताब जीतने श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी इंडिया लीजेंड्स


नई दिल्‍ली. रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज (Road Safety World Series 2021) के खिताबी मुकाबले में रविवार को इंडिया लीजेंड्स श्रीलंका लीजेंड्स (india legends vs sri lanka legends,) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है. लीग स्‍टेज की बात करें तो इंडिया लीजेंड्स पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, उसे लीग स्‍टेज में सिर्फ इंग्‍लैंड के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था. उसने वेस्‍टइंडीज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि दूसरी तरफ पिछले साल इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ हार झेलने के बाद से ही श्रीलंका ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. इस साल उसने लगातार 5 मै जीते. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों फाइनल में भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे. पिछले दोनों मैचों में तेंदुलकर और युवराज के बल्‍ले से जमकर रन निकले. वहीं श्रीलंका के तिलकरत्‍ने और उपुल थरंगा भी शानदार फॉर्म में हैं. यही नहीं सेमीफाइनल में तो नुवान कुलसेकरा ने अपनी घातक गेंदबाजी से खौफ पैदा कर दिया था. कुलसेकरा ने सेमीफाइनल में 5 विकेट लिए थे.

मैच का समय और पिच रिपोर्ट 

इंडिया और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल 21 मार्च रविवार को 7 बजे खेला जाएगा. पिछले कुछ मैचों में बड़े स्‍कोर देखने को मिले. फाइनल की बात करें तो विकेट बल्‍लेबाजी के अनुकूल हो सकता है और पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम की कोशिश 200 रन के करीब पहुंचने की होगी. फाइनल में इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है. पिछले साल लीग स्‍टेज पर इंडिया के हाथों श्रीलंका को मात भी मिल चुकी है.यह भी पढ़ें : 

IND vs ENG: भुवनेश्वर कुमार की इकोनॉमी सबसे बेहतर, शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

Ind vs Eng: टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- IPL 2021 में भी करूंगा ओपनिंग

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

इंडिया लीजेंड्स – सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, इरफ़ान पठान, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी

श्रीलंका लीजेंड्स – तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंघे, कौशल्या वीरारत्ने, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, फरवीज़ महरूफ, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ





Source link