भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराया (फोटो-AFP)
19 मार्च की टॉप 10 खबरों में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से टी20 सीरीज में हराया. दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने भारत को पहले टी20 में आसानी से मात दी.
नई दिल्ली. भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हराया. इसके साथ ही मेजबान टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. अब दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी. सलामी बल्लेबाज एनेके बॉश (नाबाद 66) की पहली अर्धशतकीय पारी और कप्तान सुने लुस (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की. आइए एक नजर डालते हैं 20 मार्च की TOP 10 Sports News पर
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांचवें टी20 में इंग्लैंड को 36 रन से हराया. इसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया.
सलामी बल्लेबाज एनेके बॉश (नाबाद 66) की पहली अर्धशतकीय पारी और कप्तान सुने लुस (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की.
गत विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को एक बार फिर प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, वह शनिवार को यहां महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की छठी वरीय पोर्नपावी चोचुवोंग से सीधे गेम में पराजित हो गयीं.
तोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जायेगी जिनका आयोजन चार महीने बाद किया जायेगा. इस फैसले की घोषणा शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, जापान सरकार, तोक्यो सरकार, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति और स्थानीय आयोजकों की ऑनलाइन बैठक के बाद की गयी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से नौ अप्रैल को शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग से पहले भारतीय खिलाड़ियों को कोविड-19 टीका (वैक्सिन) दिलाने की मांग की है.
न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में 29 ओवर बाकी रहते बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली. बांग्लादेश की टीम 41.5 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई.
इंग्लैंड के डेविड मलान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
असगर अफगान ने टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अफगानिस्तान के कप्तान असगर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. बतौर कप्तान उनकी यह टी20 इंटरनेशनल में 42वीं जीत है. उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा.
भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के दौरान वह निशानेबाजी को ‘लगभग भूल’ गए थे. विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इस निशानेबाज ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर लय में आने का संकेत दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा देखे जानी वाली सीरीज रही. इस सीरीज के दौरान 13 लाख एवरेज मिनट ऑडियंस (AMA) व्यूअरशिप रही.