Video: भुवी की गेंद पर बोल्ड होने के बाद भड़के Jason Roy, डगआउट में की ये ‘शर्मनाक’ हरकत

Video: भुवी की गेंद पर बोल्ड होने के बाद भड़के Jason Roy, डगआउट में की ये ‘शर्मनाक’ हरकत


अहमदाबाद: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को शुक्रवार को खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में 36 रनों से मात देकर 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रनों पर रोक दिया.

भुवी ने जेसन रॉय को किया बोल्ड 

इस मैच में जब इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भुवनेश्वर कुमार ने पारी की दूसरी ही गेंद पर अंग्रेज ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) को क्लीन बोल्ड कर दिया. स्विंग गेंदबाजी में माहिर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी इनस्विंगर गेंद पर जेसन रॉय को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया.

जेसन रॉय ने डग आउट में की ये शर्मनाक हरकत

भुवनेश्वर कुमार की इस घातक गेंद के सामने जेसन रॉय (Jason Roy) के पास कोई जवाब नहीं था और उन्हें शून्य के स्कोर पर वापस लौटना पड़ा. आउट होने के बाद जेसन रॉय काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने अपना गुस्सा पानी की बोतल पर निकाला. जेसन रॉय (Jason Roy) ने डगआउट में जाकर वहां मौजूद पानी की बोतल पर जोर से अपना बल्ला मारा और बोतल को फोड़ दिया. जेसन रॉय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके. इस दौरान उनका बॉलिंग इकॉनमी रेट 3.80 का रहा, जो टी-20 में बहुत बेहतरीन होता है. अब भारत 23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज पुणे में करेगा.





Source link