- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- The Patient Came As A Referral From Burhanpur, The Staff Of The District Hospital Engaged In Kagji Khanapurti, Responsible Said Will Take Information
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने कोरोना मरीज को आधे घंटे तक बाहर इंतजार करवाया।
कोरोना पॉजिटिव मरीज को मेडिकल अस्पताल के बाहर आधे घंटे तक रोका गया। बुरहानपुर से रैफर होकर आए पॉजिटिव के परिजन भर्ती करने की गुहार कॉलेज स्टाफ से लगाते रहे, लेकिन कर्मचारी कागजी कार्रवाई करने में लगे रहे। मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन अनंत पंवार ने कार्रवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
मामला दोपहर 12.30 बजे खंडवा मेडिकल कॉलेज का है। यहां पैरामेडिकल स्टाफ की टीम बुरहानपुर से कोरोना पॉजिटिव को लेकर आई थी। परिजन के अनुसार वह बुरहानपुर के खड़की निवासी है। 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव होकर बुरहानपुर के कोविड सेंटर पर भर्ती था। पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने उसे खंडवा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। दोपहर 12 बजे एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज लेकर आ गई, लेकिन आधे घंटे कॉलेज स्टॉफ ने एंबुलेंस ने मरीज को नहीं उतारा। वह इधर से उधर भटकाते रहे। कई देर तक कागजी कार्रवाई करवाते रहे। आखिरी में आधे घंटे बाद जाकर उसे भर्ती किया।
मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन अनंत पंवार का कहना है कि कोविड मरीज को भर्ती कराने के मामले में यदि स्टॉफ ने लापरवाही बरती है तो हम जानकारी लेंगे। संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करेंगे।