इंदौर में लॉकडाउन के दौरान चारों ओर वीराना दिखाई दिया.
इंदौर में लॉकडाउन: शहर का राजबाड़ा. लॉकडाउन के दौरान पूरा वीरान पड़ा रहा. करीब-करीब पूरा शहर ही लॉकडाउन की वजह से बंद था. पुलिस शहर के हर चौराहे पर मौजूद थी. आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ भी की जा रही थी.
- Last Updated:
March 22, 2021, 7:31 AM IST
मार्च 2020 के बाद मार्च 2021 में भी लॉकडाउन ने हर इंदौरी को टेंशन में ला दिया. रविवार सुबह दूध वाले की आवाज तो आई, लेकिन सब्जी के ठेले गायब दिखे. सुबह चाय-नाश्ते के स्टॉल भी नहीं लगे. हालांकि सड़कों पर आवाजाही बनी रही. पुलिस के अनाउंस के बाद भी लोगों ने सड़कों पर बेवजह की आवाजाही बंद नहीं की. सुबह 10 बजे के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी. रीगल चौराहे पर बेवजह घूमने वालों को डंडे से भी मार कर भगाया.
सारे बाजार बंद, पुलिस हर जगह मौजूद रही
इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में पूरी तरह से लाकडाउन रहा. राजबाडा़ के आसपास के सराफा, पीपली बाजार, बर्तन बाजार, शक्कर बाजार, बजाज खाना चौक, गोराकुंड, खजूरी बाजार, मरोठिया बाजार, इमली बाजार पूरी तरह बंद रहे. वहीं जवाहर मार्ग जैसे क्षेत्रों में चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात तो थे लेकिन उन्हें लोगों को सड़क से हटाने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ रही थी.शहर से आने-जाने वालों को नहीं हुई परेशानी
सिटी बसों और ऑटो के जरिए आवाजाही चालू थी, लेकिन आम दिनों के मुकाबले इनकी संख्या बहुत कम थी. कुछ जगहों पर पुलिस ने बेवजह बाहर निकले लोगों को रोककर पूछताछ भी की. मेडिकल स्टोर दिनभर खुले रहे. सिटी बसें और आटो से आने-जाने की सुविधा होने की वजह से दूसरे शहरों से आने वालों को परेशानी नहीं हुई. निजी वाहन से यहां-वहां घूमने वालों पर जरूर सख्ती करनी पड़ी. लाकडाउन के चलते पेट्रोल पंप और किराना दुकानें भी बंद रहीं.