एक साल पहले हुए थे पुलिया निर्माण के टेंडर: टेंडर मंजूरी की फाइल हो गई गुम, नतीजा- ढह गई पुलिया, पुलिया के भूमिपूजन और फाइल को लेकर अब इंजीनियरों में विवाद

एक साल पहले हुए थे पुलिया निर्माण के टेंडर: टेंडर मंजूरी की फाइल हो गई गुम, नतीजा- ढह गई पुलिया, पुलिया के भूमिपूजन और फाइल को लेकर अब इंजीनियरों में विवाद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Tender Clearance File Is Missing, The Result Collapsed Culvert, The Dispute Between The Culvert And The Land Of The Culprit, Now The Engineers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिया टूटी, नाले में गिरा ट्रक

आशिमा मॉल से बाग मुगालिया जाने वाली सड़क पर जाटखेड़ी में एक जर्जर पुलिया शनिवार रात में ढह गई। यहां से गुजर रहा रेत का एक ट्रक नाले में गिर गया, बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन इस दुर्घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली उजागर कर दी। 27 मीटर लंबी इस पुलिया के निर्माण के लिए एक साल पहले टेंडर हुए थे।

एक जनवरी को विधायक कृष्णा गौर ने इसके लिए भूमिपूजन भी कर दिया था, लेकिन अब तक पुलिया का निर्माण शुरू नहीं हो सका। क्योंकि, टेंडर मंजूरी की फाइल मुख्यालय से गुम हो गई थी। डुप्लीकेट फाइल तैयार हुई, लेकिन अभी तक टेंडर मंजूर नहीं होने से वर्क ऑर्डर जारी नहीं हो सका है। इस कार्य के लिए 53 लाख रुपए बजट स्वीकृत हुआ था। लोएस्ट टेंडर 43 लाख रुपए का था। पुलिया टूटने पर यह खुलासा हुआ। पूर्व पार्षद बारेलाल अहिरवार और रामबाबू पाटीदार ने लापरवाह अफसरों पर केस दर्ज करने की मांग का आवेदन मिसरोद थाने में दिया है। मामले में जोन 13 के सहायक यंत्री ओपी गुप्ता ने कहा कि भूमिपूजन उनकी जानकारी के बिना हुआ है। हो सकता है कि तत्कालीन सब इंजीनियर संजय बराडिया ने यह भूमिपूजन कराया हो।

बराडिया ने कहा उनका काम केवल एस्टीमेट बनाने का है, भूमिपूजन राजनीतिक कार्यक्रम होता है। फाइल एई गुप्ता ने रोक रखी है, इसलिए वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ। देर रात बराडिया ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दावा किया कि गुप्ता भूमिपूजन में मौजूद थे।

  • मैंने पूरे मामले की जानकारी ली है। सोमवार को फाइल तलब की है। जल्द वर्क ऑर्डर जारी होगा। जिम्मेदार इंजीनियर पर कार्रवाई भी होगी। – वीएस चौधरी कोलसानी, कमिश्नर, नगर निगम

खबरें और भी हैं…



Source link