कोरोना विस्फोट: इस साल पहली बार 45 पॉजिटिव, मार्च में 569.77% बढ़े एक्टिव केस इस सप्ताह करें खुद का बचाव

कोरोना विस्फोट: इस साल पहली बार 45 पॉजिटिव, मार्च में 569.77% बढ़े एक्टिव केस इस सप्ताह करें खुद का बचाव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • 45 Positive For The First Time This Year, 569.77% Increase In Active Cases In March, Defend Yourself This Week

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • लापरवाही के चलते हमारे जिले में 103 दिन बाद एक साथ सामने आए इतनी बड़ी तादाद में संक्रमित

जिले में साल का सबसे बड़ा कोरोना बम फूटा है। रविवार को एकसाथ 45 पॉजिटिव सामने आए हैं, इससे पहले ऐसा 9 दिसंबर यानी 103 दिन पहले हुआ था। इधर, सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तो ये है कि मार्च के महीने में ही 569.77% एक्टिव केस बढ़ गए है। एक सप्ताह में संक्रमण 107% बढ़ा है। इस मान से अब आने वाले सप्ताह के खतरों से भरा होने की आशंका है। आपको खुद को बचाव करना होगा। हमारे जिले में नवंबर-दिसंबर माह में कोराेना चरम सीमा पर था, इस बार चरम सीमा के दौरान मिलने वाले पॉजिटिव के बराबर पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। रविवार को एक साथ 45 पॉजिटिव मिले। इससे पहले 9 दिसंबर को 47 संक्रमित सामने आए थे। वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा भी 288 पर पहुंच गया है, जो 1 मार्च को 43 ही था। इधर, लगातार बढ़ते केस के साथ ही अब शहर में सख्ती बढ़ने के आसार बने हुए हैं। दुकानों पर अब लापरवाही मिली, तो होगी कार्रवाई : इधर दुकानों पर लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की तैयारी है। दुकानदार यदि बिना मास्क के सामान बेचता है या ग्राहक बिना मास्क के सामान खरीदते हुए दिखते हैं तो 24 से 48 घंटे तक के लिए दुकान को सील कर दिया जाएगा। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया इसे लेकर फैसला हो चुका है। लापरवाही मिलती है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

ये बदलाव की तस्वीर है… एक सप्ताह में ज्यादातर चेहरों पर लगे मास्क, अब इसे आदत बनाना होगा

रतलाम | सप्ताह खत्म होने के साथ ही बदलाव भी नजर आ रहा है। शुरुआत में जहां अलग-अलग इलाकों से बिना मास्क पहने लोगों की तस्वीरें सामने आ रही थीं, अब ज्यादातर लोग मास्क पहन रहे हैं। यह बदलाव चालानी कार्रवाई के बाद नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है। पिछले सात दिन में 198 पॉजिटिव मिले हैं जबकि इसके पिछले सप्ताह (7 से 14 मार्च) में 117 पॉजिटिव ही मिले थे। फोटो-चिंटू मेहता

एक सप्ताह में मिले 200 से ज्यादा पॉजिटिव
दिनांकपॉजिटिव

15 मार्च 25
16 मार्च 29
17 मार्च 29
18 मार्च 39
19 मार्च 39
20 मार्च 37
21 मार्च 45

आज चूकें नहीं… 20 स्थानों में लगेगी कोरोना वैक्सीन, जरूर लगवाएं
रतलाम | जिले में सोमवार को 20 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण किया जाएगा। संस्थाओं में 60 साल से अधिक आयु के सभी लोग और 45 से 60 साल की आयु के कोमार्बिडिटी से पीड़ित लोग अपनी जन्म दिनांक दर्शाने वाली आईडी को लेकर केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। जिले के बाल चिकित्सालय में 500 और मेडिकल कॉलेज में 400 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है। रेलवे हॉस्पिटल में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। सिविल अस्पताल जावरा में 300, सिविल अस्पताल आलोट में 200 लोग, सीएचसी ताल में 200 लोग व सीएचसी बाजना, सैलाना, पिपलौदा में आदि में टीके लगेंगे।
एसएमएस का ख्याल रखें
^लोगों से अपील है कि एसएमएस यानी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखें। बुजुर्ग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले तो बेहतर रहेगा। बहुत ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।
डॉ. गौरव बोरीवाल, एपेडेमियोलॉजिस्ट, रतलाम

खबरें और भी हैं…



Source link