- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Gamblers From Vidisha, Chhindwara And Narsinghpur Came To Sagar To Gamble, Watching The Police Do The Drama Of Harvesting In The Field, Caught 43
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में जंगल से पकड़ाए जुआरी।
- – लापरवाही बरतने पर बहेरिया TI लाइन अटैच
- 1.25 लाख रुपए नकदी और 44 मोबाइल जब्त
पटकुई और बहेरिया से सटे जंगल में चल रहे जुआ के फड़ पर एसपी के विशेष दल ने दबिश दी। दल ने 43 जुआरियों को पकड़ा है। इनमें सागर समेत विदिशा, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के जुआरी शामिल हैं। मामले में बहेरिया थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियां संचालित होने और लगाम नहीं लगाने पर एसपी अतुल सिंह ने बहेरिया थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान को लाइन अटैच कर दिया है।
कार्रवाई से जिले के थाने में हड़कंप है। थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर अकुंश लगाने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, रविवार रात एसपी के विशेष दल ने पटकुई और बहेरिया के जंगल में दबिश दी। यहां बड़े स्तर पर लंबे समय से जुआ चल रहा था। कार्रवाई देख जुआरियों ने जंगल में दौड़ लगा दी। इस पर पुलिस ने जंगल में करीब दो घंटे तक मशक्कत कर 43 जुआरियों को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस से 1.25 लाख रुपए नकद, 44 मोबाइल और 52 ताश पत्ते जब्त किए हैं।
पुलिस को देख खेत में फसल काटने लगे
कार्रवाई के दौरान कुछ जुआरी भाग कर पास के खेत में पहुंच गए। वह शर्ट उतारकर फसल काटने का ड्रामा करने लगे। पुलिस ने पकड़ा, तो बोले हम फसल काटने आए हैं। हालांकि पूछताछ में जुआरियों ने गुनाह कबूल लिया। कार्रवाई के दौरान संदीप रावत, स्वदेश धाड़ी, जयसिंह परमार, राजेन्द्र बघेल, विशाल मासजोनिया, दिलीप कैथोरिया, मेघराज राजपूत, कृष्णा गुप्ता, अंकित कैथोरिया, दीपक प्रजापति, संजय अहिरवार, मनोज साहू, इरफान खान, फारूख खान, कमलेश रघुवंशी, हरिशंकर सैनी, रोहित कुर्मी, सुनील सिंघई, हरीराम लोधी, सुनील अहिरवार, संजू अग्रवाल, अमन कुशवाहा और संदीप चौबे सहित अन्य जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।