पहली बार 27 दिन पहले खत्म होगा नवचंडी मेला: कोरोना इफेक्ट; 27 अप्रैल के बजाय 29 मार्च तक ही चलेगा मेला, बगैर मास्क वालों पर जुर्माना, होली के कार्यक्रमों को भी अनुमति नहीं

पहली बार 27 दिन पहले खत्म होगा नवचंडी मेला: कोरोना इफेक्ट; 27 अप्रैल के बजाय 29 मार्च तक ही चलेगा मेला, बगैर मास्क वालों पर जुर्माना, होली के कार्यक्रमों को भी अनुमति नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Corona Effect; The Fair Will Run Till 29 March Instead Of 27 April, Fine Without Maskers, Holi Programs Are Also Not Allowed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवचंडी के मेले की ये तस्वीर ड्रोन से ली गई है।

  • क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
  • ओंकारेश्वर में मंदिर व घाटों पर होगा सैनिटाइजेशन

सोमवार को जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने संबंध निर्णय लिए गए। ऐसा पहली बार होगा, जब कोरोना संक्रमण के चलते नवचंडी मेले का समापन 27 दिन पहले 29 मार्च को होगा। मेला समिति ने 27 अप्रैल तक कार्यक्रम प्रस्तावित किए थे। अब आगामी कार्यक्रमों को निरस्त करना होगा। गौरतलब है, खंडवा में नवचंडी माता मंदिर स्थित प्रांगण में मेले का आयोजन 31 वर्षों से होता आ रहा है। इसी तरह ओंकारेश्वर में मंदिर व घाटों का सैनिटाइजेशन होगा।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रशासनिक मोबाइल टीम शहरी क्षेत्र में लगातार दौरे करें। साथ ही, बिना मास्क वाले लोगों पर जुर्माना लगाएं। लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी सभी मास्क लगाकर ही जाएं। उल्लंघन करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।

मेले में इस तरह भीड़ रोजाना होती है।

मेले में इस तरह भीड़ रोजाना होती है।

साप्ताहिक हाट बाजार व कृषि उपज मंडियों में भी ग्रामीणों को मास्क लगाने के लिए समझाइश दी जाए। होली पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं मिलेगी। जनसुनवाई के आवेदन कलेक्टोरेट में रखे निर्धारित बॉक्स में डाले जाएंगे, ताकि भीड़भाड़ के कारण संक्रमण का खतरा ना रहे। सभी एसडीएम स्कूलों में सामूहिक आयोजन ना हो, यह सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मांधाता विधायक नारायण पटेल, एसपी विवेक सिंह, जिपं सीईओ नंदा भलावे कुशरे, एडीएम राजेश जैन समेत समिति सदस्य मौजूद थे।

6 मार्च नवचंडी मेले का हुआ था शुभारंभ
एक महीने तक चलने वाले मां नवचंडी मेला 6 मार्च को हुआ था। मेले में इस बार कार सर्कल आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें पांच बड़े झूलों के साथ ही 10 छोटे झूले भी आए हैं। मेले में करीब 100 दुकानें संचालित हैं। इनमें ज्वेलरी, कपड़े, चश्मे, खिलौनों के साथ ही घरेलू उपयोगी सामग्री की दुकानें शामिल हैं। व्यापारियों के अनुसार मेले को देखते हुए उन्होंने सामग्री खरीद ली थी। समय से पहले समापन होने से नुकसान होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link