पिटाई के बाद छात्रों के शरीर पर पड़े डंडों के निशान, टीचर ने कहा- लड़कियों के लिए कर रहे थे गंदी बात

पिटाई के बाद छात्रों के शरीर पर पड़े डंडों के निशान, टीचर ने कहा- लड़कियों के लिए कर रहे थे गंदी बात


छिंदवाड़ा ने एक स्कूल टीचर ने छात्रों की जबरदस्त पिटाई कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक मामले ने तूल पकड़ लिया. दरअसल यहां एक स्कूल में टीचर ने कुछ छात्रों की पिटाई लगा दी. पिटाई के बाद उनके शरीर पर डंडों के निशान पड़ गए. इस पर मामला गंभीर हो गया.

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा जिले के एक स्कूल में टीचर ने स्टूडेंट्स को इतना पीटा कि बच्चों के शरीर पर डंडे के निशान पड़ गए. इस दौरान किसी छात्र ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस घटना पर परिजनों ने आपत्ति ली और थाने में शिकायत की. लेकिन, फिर थाने के बाहर ही समझातौ हो गया.

जानकारी के मुताबिक मामला छिंदवाड़ा जिले के उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल का है. पिटाई करने वाले टीचर ने भी इस घटना को स्वीकार किया है. ये घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. दरअसल, दोपहर में उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल की क्लास लगी थी. एक क्लास रूम में शिक्षक नहीं होने से छात्र शोर कर रहे थे. एग्रीकल्चर के टीचर विष्णु चौकसे इस शोर से बेहद नाराज हो गए. उन्होंने शोर कर रहे छात्रों को क्लास रूम से बाहर निकाल कर खड़ा कर दिया और सभी की डंडे से पिटाई की. इससे कई छात्रों के शरीर पर डंडे के लाल निशान भी पड़ गए.

टीचर ने कहा- छात्राओं के खिलाफ अपशब्द बोल रहे थे लड़के

मामले को लेकर टीचर विष्णु चौकसे ने कहा है कि टीचर न होने की वजह से कुछ छात्र छात्राओं के खिलाफ अपशब्द बोल रहे थे. बस, यही उनसे सहन नहीं हुआ. मैंने इसी बात का पता लगाने के लिए कुछ छात्रों को बाहर निकालकर पिटाई की थी. इसके बाद छात्रों के परिजन हराई थाने में मामले की शिकायत करने पहुंचे. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी सुलह हो गई है.








Source link