Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है।
- तीन दिन पहले रेलवे ट्रेक पर हाथ पकड़कर ट्रेन के सामने आकर दी थी जान
तीन दिन पहले औबेदुल्लागंज में भीमबेटका के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर जन शताब्दी से खुदकुशी करने वाले प्रेमी युगल ने परिजनों के डर के घर खुदकुशी की थी। इस संबंध में एसपी नॉर्थ विजय कुमार खत्री ने बयान जारी कर खुदकुशी के कारणों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की और लड़की अलग-अलग धर्म के थे।
उनके बीच प्रेम प्रसंग था। ऐसे में उन्होंने आशंका थी कि उनके परिजन और समाज उनके संबंध को स्वीकार नहीं करेंगे, इसी कारण उन्होंने यह निराशाजनक कदम उठाया है। दोनों ने भोपाल से औबेदुल्लागंज जाकर जान दे दी। बताया जाता है कि दोनों पहले एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। हालांकि अब तक पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
दोपहर एक बजे घर से निकले थे
अब तक की जांच में सामने आया कि दोनों 19 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे। दोनों ही अपने परिजनों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया था। दो से तीन बजे के बीच दोनों भीमबेटका पहुंचे और यहां से रेलवे ट्रैक पर आ गए।
जान देने के पहले वे ट्रैक पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े हुए थे। जन शताब्दी के ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर उन्हें ट्रैक से हटने के लिए अलर्ट किया था, लेकिन दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े खड़े रहे थे। पुलिस को घटना की सूचना रेलवे से मिली थी।
घर से खुदकुशी का पक्का करके निकले थे
पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने भोपाल से एक टैक्सी की थी। भीमबेटका पहुंचने के बाद उन्होंने पैसे देकर टैक्सी ड्राइवर को चलता कर दिया था। इसके फौरन बाद ही दोनों रेलवे ट्रेक पर पहुंचे और खुदकुशी कर ली। घर से निकलने और खुदकुशी के बीच महज 3 घंटे का ही अंतर रहा। दोपहर करीब 3 बजे दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
उन्होंने खुद की पहचान छिपाने के लिए ही अपने पास किसी तरह का कोई पहचान पत्र रखा था। इतना ही नहीं दोनों ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा। पुलिस को आशंका है कि ऐसा उन्होंने खुद की पहचान छिपाय रखने के लिए किया होगा, ताकि परिजन उनकी तलाश करते रहें।
पुलिस को इसलिए सफाई देनी पड़ी
मामला दो धर्मों और प्रेम प्रसंग का होने के कारण इस लव जिहाद कहा जा रहा था, ऐसे में पुलिस को सफाई देने सामने आना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नॉर्थ विजय कुमार खत्री ने खुद वीडियो के मध्यम से अपना बयान जारी कर इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया। हालांकि पुलिस ने लड़की को नाबालिग बताते हुए उसकी जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया।