भाजयुमो नेता की दबंगई: जेसीबी लेकर एक महिला की जमीन पर कब्जा करने पहुंचा, पीड़ित महिला ने थाने में दी शिकायत

भाजयुमो नेता की दबंगई: जेसीबी लेकर एक महिला की जमीन पर कब्जा करने पहुंचा, पीड़ित महिला ने थाने में दी शिकायत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला की जमीन पर जेसीबी से कब्जा करते हुए।

  • महिला पहुंची रोकने तो की अभद्रता, पति को बुलाया तो उसके साथ दबंगों ने की मारपीट
  • डायल-100 पर महिला ने दी सूचना, तब भागे आरोपी

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) से जुड़े एक नेता ने एक महिला की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोपी महिला के जमीन पर कब्जा करने गुर्गो के साथ जेसीबी लेकर पहुंचा था। महिला पहुंची तो उसके साथ अभद्रता की। महिला का पति पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की। डायल-100 पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हुए। पीड़ित महिला ने विजय नगर थाने में लिखित शिकायत दी है।

जानकारी के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता शुभांग गोटिया के खिलाफ विजय नगर थाने में नीलिमा सोमवार को पहुंच कर नामजद शिकायत दी है। नीलिमा तिवारी ने बताया लक्ष्मीपुर खसरा नंबर 68/4 की उसकी जमीन है। शुभांग गोटिया सुबह वहां पर जेसीबी चलवा कर कब्जा कर रहा था। वह मौके पर पहुंची तो शुभांग गोटिया और उसके गुर्गे मिले।
पहले महिला से, फिर उसके पति से की मारपीट
जमीन पर जेसीबी चलवाने को लेकर विरोध किया तो शुभांग गोटिया और उसके साथियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और गला दबाने का प्रयास किया। महिला की सूचना पर उसका पति ब्रजेश तिवारी भी पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद नीलिमा ने डायल-100 पर पुलिस काे खबर दी। तब आरोपी वहां से भागे। मौके पर आरोपी शुभांग गोटिया का पिता प्रदीप गोटिया भी पहुंचा था।

भाजयुमो नेता शुभांग गोटिया पर पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप।

भाजयुमो नेता शुभांग गोटिया पर पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप।

पहले भी की सामने आ चुका है पिता-पुत्र की दबंगई
पिता प्रदीप गोटिया और पुत्र शुभांग गोटिया के कई कारनामें पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। दोनों 500 करोड़ की एमएच रेसिडेंसी में पहले से ही विवादों में घिरे हैं। दोनों निजी जमीन खरीद कर अपनी कॉलोनी के लिए अवैध तरीके से सड़क भी निकलवाई है। इसकी कई शिकायतें नगर निगम और जिला प्रशासन के पास पहुंची, लेकिन रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link