- Hindi News
- Sports
- Lockdown In US Top 4 Leagues And NCAA Loss Of Over One Lakh Crores
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
न्यूयॉर्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना की वजह से अमेरिका में बिना दर्शकों के कारण खेलों का नुकसान हु़आ। नेशनल बॉस्केटबॉल लीग से स्टेडिम से 40 प्रतिशत रेवन्यू का नुकसान हुआ।
अमेरिका में लॉकडाउन की वजह से टॉप-4 लीग और एनसीएए बास्केटबॉल टूर्नामेंट (मार्च मेडनेस) को रेवेन्यू में करीब 1.02 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) ने 2019 में 76 करोड़ कमाई की थी जबकि 2020 में यह घटकर 29 करोड़ रह गई। नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) की वैल्यू में 2% की गिरावट रही। एनसीएए बास्केटबॉल टूर्नामेंट तो आयोजित ही नहीं हुआ।
सबसे ज्यादा नुकसान टिकट बिक्री न होने से हुआ। इसके अलावा स्पॉन्सरशिप से जो रेवेन्यू जनरेट होता था, वह भी नहीं हुआ।


