ये लापरवाही पड़ सकती है भारी: भविष्य की परीक्षा के लिए मास्क का सत्संग जरूरी

ये लापरवाही पड़ सकती है भारी: भविष्य की परीक्षा के लिए मास्क का सत्संग जरूरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 21 दिन में 467 नए संक्रमित मिल चुके हैं। संक्रमण दर इस महीने बढ़कर तीनगुना तक हो चुकी है। इसके बाद भी बहुत से लोग सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के प्रति सजग नहीं है। ऐसे में रविवार को प्रवेश परीक्षा देने स्कूल पहुंचे 9वीं के छात्र और सत्संग में शरीक हुईं महिलाएं नजीर बनीं। इन सभी ने मास्क पहना था। भविष्य में कोरोना से बचने की परीक्षा में भी मास्क का सत्संग जरूरी है।

कंपू… पद्मा स्कूल में प्रवेश परीक्षा देने पहुंचा हर छात्र मास्क में

कंपू स्थित पद्मा कन्या विद्यालय में रविवार को उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल मंे कक्षा 9 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। खास बात ये रही कि हर छात्र मास्क लगाए हुए था।

चंपाबाग… कथा सुनने वालीं महिलाएं कोरोना से सजग

नई सड़क पर चंपाबाग धर्मशाला में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा में पहुंची हर महिला ने मास्क लगाया। प्रवेश से पहले उनके हाथों को भी सेनिटाइज किया गया।

जीआरएमसी के प्रोफेसर और उनके बड़़े भाई निकले संक्रमित
जीआरएमसी के फीजियोलॉजी विभाग के 63 वर्षीय वरिष्ठ प्रोफेसर व उनके 68 वर्षीय बड़े भाई संक्रमित मिले हैं। प्रोफेसर काे कोरोना से बचाव का पहला टीका फरवरी में लगा था, लेकिन बाद में कैंसर की बीमारी का पता चला इसलिए वे दूसरा टीका नहीं लगवा सके। भाई के साथ मुंबई इलाज के लिए जाने से पहले उन्हाेंने काेराेना की जांच कराई थी। गायत्री विहार कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपति भी पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पॉजिटिव

एजी ऑफिस में कार्यरत शास्त्री नगर निवासी 42 वर्षीय असिस्टेंट ऑडिट ऑफिंसर व अल्कापुरी निवासी 34 वर्षीय एसबीआई का क्लर्क पॉजिटिव निकले हैं। 15 दिन पहले गांव से लौटे खेड़ापति रोड निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, उनकी पत्नी व बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। एनसीसी में कार्यरत विनय नगर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति को भी संक्रमण की पुष्टि हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link