रमीज राजा का बड़ा बयान- भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत हो सीरीज

रमीज राजा का बड़ा बयान- भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत हो सीरीज


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के अगले चक्र में भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज कराने की वकालत की है. (Ramiz Raja/Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर रमीज (Ramiz Raja) ने भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Test Series) के एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट खेलने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के अगले चक्र में जरूर खेलना चाहिए.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर रमीज (Ramiz Raja) ने भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Test Series) के एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट खेलने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के अगले चक्र में जरूर खेलना चाहिए. यू-ट्यूब चैनल क्रिकेट बाज पर बातचीत करते हुए राजा ने कहा कि डब्ल्यूटीसी के लिए अलग से विंडो होनी चाहिए. ताकि सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकें और इसके जरिए खेल के लंबे फॉर्मेट में और ज्यादा स्पॉन्सरशिप को आकर्षित किया जा सके.

राजा ने कहा कि डब्ल्यूटीसी (WTC) का मौजूदा फॉर्मेट एकतरफा और काफी लंबा है. इसमें टीमें एक समान मैच नहीं खेलती हैं. साथ ही प्वाइंट सिस्टम भी अजीब है. इस टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए कम से कम तीन महीने का विंडो होना चाहिए. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीसी के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज न होना भी समझ से परे है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के मुताबिक, अगर आप टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय और इसमें ज्यादा स्पॉन्सरशिप चाहते हैं, तो अगली बार जब भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप हो. उस दौरान कोई दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं कराना चाहिए. टेस्ट में स्पॉन्सरशिप तभी आएगी जब आप स्पॉन्सर्स को पैसा लगाने का कोई दूसरा विकल्प ही नहीं देंगे.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा डब्ल्यूटीसी का फाइनल
विराट कोहली(virat kohli) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. डब्ल्यूटीसी का फाइनल इस साल 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. पहले फाइनल लॉर्ड्स में होना था. भारत डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में पहले स्थान पर रहा. उसने इसके तहत कुल 17 टेस्ट खेले, जिसमें से उसे 12 में जीत और 4 में हार मिली. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा. भारत ने डब्ल्यूटीसी के तहत खेली 6 में से पांच सीरीज जीती. वहीं, पाकिस्तान 286 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा. उसने डब्ल्यूटीसी के तहत खेली 6 में से तीन सीरीज ही जीती.IND vs ENG: बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली, देखें PICS

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड से अधिक खिलाड़ियों काे मौका दिया, फायदा भी मिला

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2007 में हुई थी
बता दें कि पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई थी और भारत ने ये सीरीज 1-0 से जीती थी. इसके बाद 2012-13 में दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान तीन वनडे की सीरीज 2-1 से जीता था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई. सिर्फ आईसीसी और मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ये दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं.








Source link