लेटलतीफी: पीएम आवास की डेढ़ साल बाद भी नहीं आई दूसरी किस्त, झोपड़ी में रहने को मजबूर लोग

लेटलतीफी: पीएम आवास की डेढ़ साल बाद भी नहीं आई दूसरी किस्त, झोपड़ी में रहने को मजबूर लोग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Second Installment Did Not Come Even After One And Half Year Of PM Housing, People Forced To Live In Hut

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

वार्ड क्रमांक आठ में झोपड़ी में रहता पीएम आवास का हितग्राही ।

  • नगर परिषद आलमपुर ने जनवरी 2020 में 300 लोगों को दी थी किस्त, दूसरी का इंतजार
  • सीसी के पिलर, बीम डालकर दीवारें खड़ी कर दी, पैसे खत्म होने पर काम किया बंद
  • 14 महीनों से हितग्राही चक्कर लगा रहे

प्रधानमंत्री आवास योजना के चक्कर में पक्का मकान बनाने की उम्मीद में अपना घर तोड़ चुके आलमपुर नगर के हितग्राहियों के सामने अब नई परेशानी खड़ी हो गई है। नया मकान बनाने के लिए उन्हें पहली किस्त तो मिल गई। इससे उन्होंने कुछ निर्माण करा लिया, लेकिन दूसरी किस्त अटक गई है। इससे अब आगे का काम नहीं कर पा रहे हैं। इधर, अब इन लोगों को सिर छुपाने के लिए छत ही नसीब नहीं हो पा रही है। ऐसे में कोई तिरपाल बांधकर झोपड़ी में तो कोई किराए के मकान में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास के लिए वर्ष 2019 में पहले चरण में 300 लोगों का चयन आवास के लिए नगर परिषद द्वारा किया गया था। जनवरी 2020 में परिषद ने पक्के आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों के बैंक खातों में पहली किस्त डाली थी। लेकिन बीत 14 महीनों से हितग्राही दूसरी किस्त के लिए परिषद के चक्कर लगा रहे हैं।

हितग्राहियों ने पहली किस्त मिलने के बाद उन्होंने आवास बनाने का काम शुरू किया। इसके चलते उन्होंने सीसी के पिलर, बीम डालकर दीवारें खड़ी कर दी। कुछ सामग्री कम पड़ी तो इन लोगों ने सामग्री उधार ले ली कि दूसरी किस्त आएगी तब उधारी चुका देंगे, लेकिन दूसरी किस्त समय पर नहीं मिलने के कारण उन्हें दुकानदार भी अपने रुपए मांग रहे हैं।
टीन शेड और बरसाती से बनाई झोपड़ी
वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले मातादीन रायकवार ने बताया कि दो से तीन माह पूर्व पक्का घर बनाने के लिए खाते में एक किस्त डाली गई। उसमें भी 10 हजार रुपए कम मिले थे। इससे मकान का कार्य शुरू किया लेकिन अब दूसरी और किस्त अभी तक नहीं आई। इसलिए वे छत नहीं डाल पा रहे हैं। ऐसे में वे मिट्टी की दीवारों के ऊपर टीन शेड और बरसाती लगाकर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। नीचे कीचड़ न हो इसलिए उस झोपडी में फर्शियों के टुकडे जमा रखे हैं।
पहली किस्त के भी पूरे नहीं मिले थे पैसे
हितग्राही रामप्रकाश सोनी, ज्ञासीलाल वंशकार, तेज सिंह, कृष्णमुरारी, बृजभूषण मिश्रा आदि ने बताया कि हम लोगों को जनवरी 2020 में पहली किस्त मिली थी, लेकिन किस्त में एक लाख रुपए मिलना थे, लेकिन परिषद द्वारा हमारे बैंक खातों में 90-90हजार रुपए डाले गए। जिसकी शिकायत जब हम लोगों ने परिषद के अधिकारियों से की तो उन्होंने हमारी शिकायत को झूठा बता दिया था। परिषद में हमारी कोई बात सुनने वाला भी नहीं है।
पीएम आवास के तीन किस्तों में मिलते हैं रुपए
पीएम आवास निर्माण के लिए एक हितग्राही को 2. 50 लाख रुपए दिए जाते हैं। इसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा। पहली किस्त के रुप में 1 लाख नीचे से लेकर दीवार खड़ी करने तक के लिए दिए जा चुके हैं। अब छत के लिए दूसरी किस्त एक लाख रुपए दिए जाने हैं। छत डलने के बाद अंतिम तीसरी किस्त 50 हजार रुपए और दी जाएगी, जिससे हितग्राही अन्य छोटे छोटे काम कर सकता है।

अफसर आश्वासन देते हैं

  • दूसरी किस्त के लिए परिषद के चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन अभी तक दूसरी किस्त नहीं मिली है। अधिकारी किस्त आने का आश्वासन देते हैं। – वारिस अली, वार्ड क्रमांक 8

किस्त में रुपए कम मिले

  • पहली किस्त रूप में खाते में सिर्फ 90 हजार रुपए आए थे। जब परिषद में शिकायत कि तो अधिकारियों ने मुझे ही झूठा बता दिया था। – तेज सिंह रायकवार, वार्ड 13

नोटिस जारी करूंगा

  • कम पैसे मिलने की शिकायत नहीं आई है, अगर हितग्राही शिकायत करें तो मामले की जांच कराऊंगा। – आरए प्रजापति, एसडीएम, लहार

शासन से पैसा नहीं आया

  • हितग्राहियों को दूसरी किस्त के पैसे देने के लिए शासन की ओर से पैसा परिषद के पास नहीं आया है। – सियाशरण यादव, सीएमओ, परिषद आलमपुर

खबरें और भी हैं…



Source link