- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Negligence Increases The Speed Of Corona, 300 Patients Found In March The Most This Year
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बढ़ते संक्रमण के बीच लोग बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर पार्कों में पहुंच रहे हैं।
- जिले में अब तक 5731 कोरोना मरीज
- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में उदासीनता
कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन की धमक के बाद भी लोग संक्रमण से बचाओ के नियमों का पालन करने में लापरवाह हैं। नतीजा, जिले में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना करीब 30 नए मरीज सामने आ रहे हैं। स्थिति यह है, इस वर्ष के तीन महीनों में सबसे ज्यादा 300 मरीज मार्च माह में अब तक सामने आ चुके हैं। बावजूद, कोरोना की रोकथाम के लिए न तो प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है और न ही जनता गंभीरता दिखा रही है।
स्थिति यह है कि शहर के पार्क और बाजार में सुबह और शाम लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसमें ज्यादातर लोग बगैर मास्क लगाए पहुंच रहे हैं। पार्कों में बुजुर्गों से लेकर बच्चे भी बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण के फैलने का खतरा है। उधर, ‘रोको-टोको’ अभियान के तहत भी बाजार में प्रशासन सख्ती नहीं दिखा रहा। इस कारण लोग भीड़ जमा कर रहे हैं। चाय-पान, नाश्ता की दुकानों पर सबसे ज्यादा नियमों का उल्लंघन हो रहा है। बता दें्र जिले में अब तक 14 हजार 67 लोगों को टीका लग चुका है।
निर्देश जारी, मगर अमल नहीं
कोरोना की रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश जारी करते हुए बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पर सख्ती, बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने की बात कही है, लेकिन जमीनी स्तर पर निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा। सड़क व रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों की जांच नहीं हो रही है। अफसरों की मानें, तो कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कोरोना की स्थिति
जनवरी – 267
फरवरी – 132 मरीज
मार्च – 300 (अब तक)
जिले में अब तक कुल- 5731 मरीज मिल चुके हैं।
पिछले पांच दिनों में मिले संक्रमित
बुधवार- 33 मरीज
गुरुवार- 30
शुक्रवार- 33
शनिवार- 34
रविवार- 30
फोटो- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोग बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर पार्कों में पहुंच रहे।