Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र के सुधा सागर रोड पर खर्रा घाट धजरई तिगैला के पास पेड़ पर युवक का शव लटकता मिला है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने श्व को उतरवाया। मृतक के जेबों की तलाशी ली गई, लेकिन पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मॉर्चुरी में रखवाया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके से घटनाक्रम के साक्ष्य जुटाए हैं।
प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी नसीर फारुकी ने बताया, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। परिजनों की तलाश की जा रही है। शव को फ्रीजर में सुरक्षित रखवाया गया है। आसपास के लोगों से संपर्क कर जानकारी निकाली जा रही है।