रॉयल एनफील्ड ने 2021 Interceptor 650 और Continental GT बाइक लॉन्च की.
2021 Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक को कंपनी ने MIY ऑप्शन के साथ लॉन्च की है. जिसमें आप अपने हिसाब से बाइक्स की seats, sump guards, touring mirrors, flyscreen सहित अन्य चीजों को बदलवा सकते हैं.
2021 Interceptor 650 – रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को दो नए स्टैंडर्ड सिंगल टोन कलर में लॉन्च किया है. जिसमें कैनियन रेड और वेंजुरा ब्लू का ऑप्शन है. वहीं डुअल टोन में आपको डाउनटाउन ड्रैग और सनसेट स्ट्रिप कलर ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही इस बाइक में क्रोम वेरिएंट का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च किया गया है. आपको बता दें Interceptor 650 के मौजूदा सिंगल टोन ऑरेंज क्रश और डुअल टोन बेकर एक्सप्रेस कलर बरकरार रहेंगे.
Continental GT 650 – रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को नए 5 कलर में लॉन्च किया है. इसमें ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन स्टैंडर्ड के साथ रॉकर रेड स्टैंडर्ड (सिंगल टोन) कलर लॉन्च किया गया है. इसके अलावा, नए कस्टम (डुअल टोन) कॉलूरवेज़, डक्स डीलक्स और वेंचुरा स्टॉर्म, मिस्टर क्लीन कलर में लॉन्च किया गया है. इस तरह से Continental GT 650 कुल 7 कलर ऑप्शन में मौजूद है.
2021 Interceptor 650 की कीमत – इस बाइक की शुरुआती कीमत 2,75,467 रुपये है और कस्टम कलर में इसकी कीमत 2,83,593 है. वहीं इसके क्रोम वेरिएंट मार्क 2 की कीमत 2,97,133 रुपये है.2021 Continental GT 650 की कीमत – स्टैंडर्ड कल में इसकी कीमत 2,91,701 रुपये और कस्टम थीम में इसकी कीमत 2,99,830 रुपये और क्रोम मिस्टर क्लीन की कीमत 3,13,367 रुपये है. वहीं कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है.