भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में सर्वोच्च स्कोर
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने दो बार सबसे ज्यादा का स्कोर किया. भारतीय टीम ने 14 नवंबर 2008 को राजकोट में 5 विकेट पर 387 और 19 जनवरी 2017 को कटक में 6 विकेट पर 381 रन बनाए थे. जबकि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 8 विकेट पर 366 रन का है, जो 19 जनवरी 2017 को कटक में बनाया था.
न्यूनतम स्कोरदोनों के बीच न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड की टीम 15 अक्टूबर 2006 को जयपुर में 125 रन पर ही सिमट गई थी, जबकि भारत का इंग्लैंड के खिलाफ न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड 3 विकेट पर 132 रन का है, जो उसने 7 जून 1975 को लॉर्ड्स के मैदान पर लक्ष्य हासिल करते हुए बनाए थे.
सबसे बड़ी जीत
दोनों के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. उसने 7 जून 1975 को भारत पर 202 रन के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि भारत की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत 158 रन की है, जो उसने 14 नवंबर 2008 को राजकोट में हासिल की थी.
करीबी अंतर से जीत
इंग्लैंड के तीन बार भारत के खिलाफ करीबी अंतर से मुकाबला जीता. 27 दिसंबर 1984 को कटक में एक रन, 31 जनवरी 2002 को 2 रन और 3 फरवरी 2002 को 5 रन से इंग्लैंड ने मुकाबला जीता. जबकि भारत की रोमांचक जीत 23 जून 2013 को 5 रन की रही.
यह भी पढ़ें :
IND vs ENG: टीम इंडिया पर दूसरी बार स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, पूरी टीम की मैच फीस कटेगी
सबसे ज्यादा रन
दोनों के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी के नाम है. धोनी के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 1546 वनडे रन है. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुरुआती 5 स्थानों पर भारत का कब्जा है, जबकि छठे स्थान पर इयान बेल है, जिन्होंने 31 मैचों में 1163 रन बनाए.
सबसे ज्यादा विकेट
सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 40 विकेट लिए. दूसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा है, जिन्होंने 22 मैचों में 37 विकेट लिए.