नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 36 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 3-2 से जीता. अब भारत 23 मार्च से वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा. इस सीरीज से पहले भारत ने टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुल 5 बल्लेबाज ओपनिंग के दावेदार हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के ऊपर ये एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है कि भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा.
शिखर धवन या केएल राहुल?
भारत की ओर से ओपनिंग के लिए एक स्थान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पक्का है. ऐसे में यह देखना अहम होगा की रोहित का साथ देने के लिए कौन उतरता है. टीम के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं, जिनको रोहित के साथ ओपन करने के लिए प्रमुख माना जा रहा है. लेकिन धवन की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है. केएल राहुल भी एक विकल्प हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में वे भी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. राहुल को टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी जाती थी, लेकिन अब अच्छी फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत की भी वापसी हो चुकी है. ऐसे में मिडल ऑर्डर में भी राहुल को एडजस्ट कर पाना थोड़ा मुश्किल है.
टीम में शुभमन गिल भी हैं मौजूद
भारत के लिए टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल (Shubhman Gill) को अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जगह दी गई है. गिल एक शानदार युवा खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में उन्हें भारत का बड़ा स्टार माना जा रहा है. ऐसे में टीम उन्हें भी ओपनर के तौर पर उतार सकती है. लेकिन गिल ने अभी तक भारत के लिए 3 वनडे मैचों में सिर्फ 49 रन बनाए हैं.
टेस्ट के बाद भारत ने जीती टी20 सीरीज
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा दौर पर इंग्लैंड को लगातार दूसरी सीरीज में मात दी. भारत ने पहले टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से मात दी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारत ने दमदार वापसी की. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत ने टी 20 सीरीज में भी इंग्लैंड को 3-2 से मात दी. ये भारत की लगातार छठी टी 20 सीरीज जीत है. भारत अब 23 मार्च से वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा.