मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) ने अब तक सिर्फ एक वनडे खेला है. वो भी 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है. (BCCI/Twitter)
बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर कैच पकड़ते नजर आ रहे हैं. सिराज को वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.
शार्दुल तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 5 मैच में 21 की औसत से 8 विकेट लिए. शार्दुल ने कई अहम मौकों पर टीम को विकेट दिलाए. ऐसे में उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. इसी तरह भुवनेश्वर सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने पांच मैच में विकेट तो 4 लिए. लेकिन रन देने में काफी कंजूसी दिखाई. भुवनेश्वर ने 6.38 की इकोनॉमी रेट से 5 मैच में 115 रन दिए. उन्होंने पूरी सीरीज में नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टी. नटराजन भी मौजूद हैं. बाएं हाथ का गेंदबाज होने की वजह से वो गेंदबाजी में विविधता लाते हैं. ऐसे में अगर टीम पहले वनडे में तीन तेज गेंदबाज खिलाने का फैसला करती है, तो सिराज की जगह नटराजन को मौका मिल सकता है.
Is it a bird? Is it a plane?
It’s flying @mdsirajofficial #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/jh6m6msAIg— BCCI (@BCCI) March 22, 2021
केएल राहुल के बचाव में बोले विराट कोहली- खिलाड़ी को फेल होते देखना लोगों को अच्छा लगता है सिराज ने अब तक 1 वनडे खेला
सिराज ने अब तक पांच टेस्ट, एक वनडे और 3टी20 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 16 और टी20 फॉर्मेट में तीन विकेट लिए हैं. लेकिन वनडे में उन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला है. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है. वो इस साल आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की ओर से खेलते नजर आएंगे.