Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पांच महीने पुरानी समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
- हेल्पलाइन में शिकायत की, फिर भी गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं
शहर के भीमनगर इलाके में नलों से झाग युक्त, गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। इसे पीना तो दूर कपड़े धाेने तक में प्रयोग करने से लोग कतरा रहे हैं। ऐसे में वार्ड के करीब तीन हजार लोगों को दूर लगे हैण्डपंपों से पानी ढोकर लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
यह समस्या बीते पांच महीने से चल रही है इसको लेकर नगर पालिका में कई बार शिकायत की गई लेकिन समाधान नहीं हुआ। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस प्रकार की समस्या शहर के कई अन्य इलाकों में भी चल रही है।
भीमनगर के लोगों का कहना है कि पानी की आपूर्ति के लिए मोहल्ले में पिछले महीनों पाइप लाइन बिछाई गई है। इसमें अधिकांश पाइप नालियों से होकर गुजरे हैं। इसी दौरान किसी पाइप में लीकेज होने की वजह से नाली का गंदा और बदबूदार पानी नलों में आने लगा है।
इस प्रकार के गंदे पानी का उपयोग करने की वजह से मोहल्ले के लोगों को बीमारियों से ग्रसित होने का भय सता रहा है। लोग इस गंदे पानी के सैंपल अधिकारियों को कई बार दिखा भी चुके हैं। लेकिन अब तक उचित पहल नहीं होने से नलों से गंदा पानी आने की समस्या बनी हुई है।
गंदा पानी पीने से पेट दर्द की शिकायत हुई तो बंद किया
नलों से निकलने वाला पानी ऐसा दिखाई देता है जैसा कपड़े धाेने के बाद निकलता है। इसमें बदबू भी आती है। कई लोगों ने तो महीनों से अपने नलों को खोला ही नहीं है। क्योंकि इस पानी का उपयोग पीने में करना तो दूर कपड़े धोने तक में नहीं किया जा सकता। रॉकी चौरसिया का कहना है कि शुरुआत में जिन लोगों द्वारा इस पानी का उपयोग पीने के लिए किया गया उन्हें पेट में दर्द जैसी शिकायत होने लगी। तब लोगों ने नलों से पानी लेना ही बंद कर दिया है। लेकिन आने वाले गर्मी के दिनों में इस समस्या से कैसे निपटेंगे इसको लेकर लोग चिंतित हैं।
सीएम हेल्पलाइन में 4 बार दर्ज कराई शिकायत
वार्डवासी सुधीर राठौर का कहना है कि करीब पांच महीने से गंदे पानी की समस्या चल रही है। इसको लेकर पहले कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन समाधान नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई। सीएम हेल्पलाइन पर चार बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं। नगर पालिका का अमला समस्या का समाधान करा देने की बात कहकर शिकायत में खात्मे की रिपोर्ट लगवा देता है। लेकिन इधर समस्या का निदान न होने पर हम पुन: शिकायत दर्ज करा देते हैं।
यह हैं जिम्मेदार
जल्द समस्या का समाधान कराएंगे
- भीमनगर के निवासी नलों में गंदे पानी की आपूर्ति होने की शिकायत करने आए थे। तब निकाय से टीम भेजकर लीकेज को दुरुस्त कराया गया था। अब किसी और इलाके में इस प्रकार समस्या है इसको भी चेक करा लिया जाएगा। – सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ