Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नवलश्याम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेपाल में दौड़ में क्रॉस लाइन पार करते धीरज पटेल।
- जून में वर्ल्ड गेम्स में खेलने जाएंगे, भेहणा गांव का है धीरज
डूंगरपुर जिले के भेहणा गांव के धीरज पटेल ने नेपाल में गोल्ड मेडल जीतकर देश व जिले का नाम रोशन किया। भारत नेपाल इंटरनेशनल गेम्स 2021 में 200 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए धीरज पटेल ने गोल्ड मेडल जीता। किसान परिवार में जन्मे धीरज पटेल एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।
इनके माता-पिता खेती का कार्य करते हैं। भारतीय खेल शिक्षा परिषद के महासचिव ऋतुराज सिंह ने बताया कि इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम्स 2021 का आयोजन नेपाल में 19 से 21 मार्च तक हुआ। इसमें कबड्डी, वाॅलीबॉल, एथलेटिक्स आदि खेलों में भारत ने 9 गोल्ड मेडल व 8 सिल्वर मेडल जीते हैं।
यूपी में सीएम के सेकेटरी ने भारतीय खिलाड़ियों का किया स्वागत और बधाई दी
नेपाल में जीतकर आने पर भारतीय खिलाड़ियों का गोरखपुर में यूपी में सीएम के सेक्रेटरी द्वारा सोमवार को सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया व बधाई दी। इस अवसर पर भारतीय खेल परिषद के महासचिव ऋतुराज सिंह, राजस्थान खेल शिक्षा परिषद के एडवोकेट धर्मेंद्र सिह, चित्तौड़गढ़ खेल शिक्षा परिषद के महासचिव अरविंद चित्ताैड़िया उपस्थित थे।
प्रदेश को मिले 5 गोल्ड और 5 सिल्वर मेडल
राजस्थान के खाते में 5 गोल्ड व सिल्वर मेडल आए। अब यह खिलाड़ी जून में होने वाले वर्ल्ड गेम्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वर्ल्ड गेम्स में 10 देशों की टीमें भाग लेंगी। इससे पहले भारत के खिलाड़ियों को फौजी डिफेंस चितौड़गढ़ में 10 से 15 मार्च तक महावीर सिंह, नरेंद्र सिंह जाट व नीतू प्रजापत ने प्रशिक्षण दिया। इसके बाद गोरखपुर में 16 से 18 मार्च तक तैयारी के बाद नेपाल में गेम्स के लिए रवाना हुए थे।