एयर कनेक्टिविटी: यात्री कम इसलिए स्पाइसजेट 29 से बंद करेगी दिल्ली की फ्लाइट

एयर कनेक्टिविटी: यात्री कम इसलिए स्पाइसजेट 29 से बंद करेगी दिल्ली की फ्लाइट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एयर इंडिया एक साल पहले बंद कर चुकी है ये फ्लाइट

ग्वालियर से देश की राजधानी दिल्ली के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ने की बजाय घट रही है। एक साल पहले एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई वाया ग्वालियर व इंदौर फ्लाइट बंद हो चुकी है। इसके बाद स्पाइसजेट ने 20 जनवरी से दिल्ली से ग्वालियर-जम्मू के बीच फ्लाइट चलाई, लेकिन यात्रियों यह फ्लाइट भी रास नहीं आ रही है।

सीट क्षमता से महज 40 फीसदी लाेड ही इस फ्लाइट काे मिल रहा है। नतीजा- स्पाइसजेट प्रबंधन समर शेड्यूल में 29 मार्च से इस फ्लाइट को रद्द करने जा रहा है। 29 मार्च से ग्वालियर से पुणे के लिए सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को फ्लाइट चलेगी। यह नई सुविधा अंचल के लोगों के लिए होगी। गौरतलब है कि दिल्ली के लिए ट्रेनें बड़ी संख्या में चलती हैं। राजधानी एक्सप्रेस में ग्वालियर-दिल्ली का सफर 3:44 घंटे और शताब्दी में 4:20 घंटे में पूरा हाेता है। जबकि फ्लाइट से लगभग 50 मिनट लगते हैं। एक घंटे पहले एयरपाेर्ट पहुंचना होता है। फ्लाइट का शुरुआती किराया लगभग 2500 रुपए है जबकि शताब्दी एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1230 रुपए है।

इन सभी कारणाें काे देखते हुए फ्लाइट की तुलना में आधे किराए में यात्री शताब्दी जैसी ट्रेन से दिल्ली के लिए सफर करना ज्यादा पंसद कर रहे हैं। स्पाइसजेट के मैनेजर फराज सिद्दकी के मुताबिक ग्वालियर से दिल्ली के लिए अभी सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट चल रही है, लेकिन 40% यात्री ही मिल रहे हैं। इस 29 मार्च से फ्लाइट रद्द हो जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link