कोरोना का अर्धशतक: मंगलवार को 54 नए संक्रमित मिले, 13 जनवरी के बाद पहली 50 के पार हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना का अर्धशतक: मंगलवार को 54 नए संक्रमित मिले, 13 जनवरी के बाद पहली 50 के पार हुए कोरोना संक्रमित


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना से बचाव के लिए एक ही सहारा है, वैक्सीन, शासन वैकसीनेशन पर जोर दे रहा है।

  • लापरवाही से हर दिन के साथ बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
  • – दुबई से लौटा युवक भी निकला पॉजिटिव
  • प्रदेश के भोपाल, इंदौर व जबलपुर के बाद ग्वालियर में भी बिगड़ रहे हालात

ग्वालियर में हर दिन के साथ कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को नए संक्रमित की संख्या ने अर्धशतक मारा है। मंगलवार को कुल संक्रमित की संख्या 54 रही है, हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। पर 13 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमित की संख्या 50 से ऊपर गई है। साथ ही दुबई से लौटे एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। धीरे-धीरे ही सही कोरोना जिले में रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पर बाजारों में लापरवाही से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस से घूम रहे लोग यदि नहीं सुधरते हैं तो फिर से जिले में स्थिति बिगड़ सकती है। नए आने वाले संक्रमितों में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो हाल ही में बाहर शहरों से आने वालों के संपर्क में आए या खुद बाहर से आए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर अपना रंग दिखाने लगी है। एक बार फिर कोरोना बीते साल की याद दिलाने लगा है। महाराष्ट्र के शहरों में कोरोना की दूसरी लहर का असर मध्य प्रदेश के शहरों में भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन किया जा रहा है। भोपाल, इंदौर से ग्वालियर की ओर लौट रहे लोगों के कारण यहां भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 1277 सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें 54 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव के रूप में आई है। जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 18581 हो गई है। साथ ही जिले में अभी तक कुल मौत 314 हो चुकी हैं। मंगलवार को 54 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 318 पर पहुंच गई है। मंगलवार को जहां संक्रमित बढ़े हैं वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या सिर्फ 18 है।

दुबई से लौटा युवक निकला पॉजिटिव

मंगलवार को कुल पॉजिटिव में एक इंजीनियर भी है। जो चार दिन पहले ही दुबई से लौटा था। बाहर से आने के कारण उसने सैंपल दिया। जिस पर मंगलवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह युवक दुबई में एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता है। इसके अलावा शहर का एक व्यवसायी और कुछ ऐसे लोग भी संक्रमित निकले हैं तो हाल ही में बाहर से आने वालों के संपर्क में आए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link