Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को ग्वालियर में रतनलाल प्रजापति (69) की मौत हो गई। कंपू निवासी रतनलाल 9 मार्च को संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही जिले में 37 नए मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 18,530 आैर कोरोना से मरने वालों की संख्या 314 हो गई है। सोमवार को संक्रमित मिले मरीजों में आनंद नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग ने पिछले सप्ताह शब्दप्रताप आश्रम डिस्पेंसरी में कोरोना का टीका लगवाया था। इसके बाद बुखार आने पर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। उधर दाे दिन पहले महाराजपुरा थाना क्षेत्र में पकड़े गए चार और मुरार व माधाैगंज क्षेत्र में पकड़े गए एक-एक आरोपी भी संक्रमण का शिकार निकले हैं।