कोरोना वैक्सीनेशन: टारगेट से पिछड़े, 2 लाख 25 हजार में से 35 हजार 203 बुजुर्गों को ही टीका

कोरोना वैक्सीनेशन: टारगेट से पिछड़े, 2 लाख 25 हजार में से 35 हजार 203 बुजुर्गों को ही टीका


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Backward From Target, 35 Thousand 203 Out Of 2 Lakh 25 Thousand Vaccinated Only For The Elderly

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना वैक्सीन लगाने में टारगेट पूरा करने में उज्जैन पिछड़ गया है। जिले में 2 लाख 25 हजार 678 बुजुर्गों को टीका लगाने का टारगेट है, जिनमें से अब तक 35 हजार 203 को ही टीका लगाया गया है। 190475 बुजुर्गों को टीका लगाया जाना बाकी है। वैक्सीन सेंटर बढ़ाने के बावजूद लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं हो पाया है। यह स्थिति तब है जब जिले में 107 वैक्सीन सेंटर किए जा चुके हैं। 60 साल से अधिक एज ग्रुप के करीब 2 लाख 25 हजार बुजुर्ग हैं, जिन्हें टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

इसके अलावा 45 से 59 साल के ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारी हो, उन्हें टीका लगाया जा रहा है। जिनका कोई फिक्स आंकड़ा नहीं है। टारगेट से पिछड़ने के पीछे मुख्य कारण जिला टीकाकरण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा अमले द्वारा टीकाकरण के लिए बुजुर्ग और बीमार लोगों को प्रेरित करने के प्रयासों में कमी रही है। वैक्सीन सेंटर पर भी लोगों को यहां-वहां भटकाया जाता है, ऐसे में बुजुर्ग लोग परेशान हो जाते हैं। जिले में अब तक 64 हजार 175 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया जिले में वैक्सीनेशन का लक्ष्य 2 लाख 73 हजार 808 है। इसके विरुद्ध 64 हजार 175 लोगों को पहला डोज लग गया है। दूसरा डोज 14 हजार 337 लोगों को लगाया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link