Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्फ्यू लगने से पहले का चित्र
शहर की पहचान बन चुकी 56 दुकान को की जायके और खान पान के लिए प्रसिद्ध है लेकिन इसका कायाकल्प तो हो गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों के लिए तो व्यवस्था की गई लेकिन चार पहिया वाहनों के लिए बराबर पार्किंग नहीं होने के कारण अब कहीं जाकर परेशानियां सामने आ रही है।व्यापारियों का कहना था कि 56 दुकान की ग्राहकी चार पहिया वाले ग्राहकों की है ..दुसरे जिले से आने वाले ya दुसरे प्रदेश जाने वाली कई यात्री यहाँ से नमकीन और मिठाई पेक कराते हुए निकलते है ऐसे में उन्हें कुछ देर अपनी कार खड़ी करने की जगह नहीं मिलती इससे हमारी ग्राहकी पर असर पड़ रहा है।
बताया जाता है कि इस मामले को लेकर अब नगर निगम व व्यापारी कुछ स्थाई हल खोजने की तैयारी कर रहे हैं और यह भी हो सकता है कि आधे में फोर व्हीलर आधे में टू व्हीलर वाहनों की व्यवस्था हो सकती है। फिलहाल इस मामले में कुछ रास्ता खोजने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो गत वर्ष 56 दुकान पर विकास के नाम पर लगभग 10 करोड़ खर्च कर दिए,
क्योकि यह एक ऐसा इलाका है जो शहर का सबसे प्रसिद्ध इलाका रहा है और आज भी प्रसिद्धि रहे बराबर उसके कारण यहां पर काम किया गया है। इसमें सबसे बड़ी परेशानी यह है कि एमजी रोड से लेकर पलासिया क्षेत्र के साथ ही पूरे शहर के लोग यहां आते हैं ।
ऐसे में खासकर चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग नहीं होने से एमजी रोड पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं और बाद में यातायात विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जाती है तो परेशानी बनती है। अब यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से दोपहिया वाहनों को रखने की व्यवस्था तो बराबर है लेकिन चार पहिया वाहन रखने की व्यवस्था नहीं है इसलिए कुछ न कुछ व्यवस्था की जाए। अभी की स्थिति में देखा जाए तो यहां पर बड़ी परेशानी है, क्योकि कुछ खाने-पीने के हिसाब से बड़े पैमाने पर यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
एक समय 56 दुकान काफी प्रसिद्ध रहा था लेकिन बदहाली के कारण परेशानी हो रही थी। इसी बीच नगर निगम से लेकर व्यापारियों ने खुद पैसा एकत्र करके इसका कायाकल्प किया है। अब एक बार फिर से कहा जा रहा है कि यहां पर चार पहिया वाहन के पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जा सकती है जिसको लेकर अब निगम अफसरों के साथ व्यापारियों की एक बैठक भी होने वाली है। फिलहाल तो रात्रि का कफ्र्यू कोरोना वायरस के चलते लगा है इसलिए परेशानी अभी नहीं है, लेकिन जब शुरू हुआ था तब परेशानी हुई थी। यहां पर वैसे चार पहिया वाहन की पार्किंग नहीं होने से लगातार परेशानी हो रही है।
मधुरम स्वीट्स के संचालक गोपाल शर्मा का कहना था कि कई बार हम शासन प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं हमारी आंखें जेंट्री वीआईपी है और यदि चार पहिया वाहनों को पार्किंग की समस्या आ रही है तो धीरे-धीरे ग्राहक नदारद हो जाएंगे