- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Weather Forecast For Indore Today: Rain, Squall, High Wind Speed In Madhya Pradesh Indore City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पलासिया सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
लगातार तप रहे मार्च में एक बार फिर से मंगलवार देर शाम को मौसम में बदलाव आया गया। दिनभर हल्के बादल शाम होते-हाेते अचानक गहरा गए और सवा 7 बजे के करीब तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ देर बात ही गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झमाझम में बदल गई। कई इलाकों में हलकी तो कई इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज हवा के कारण बिजली गुल हो गई, जिससे कई इलाके अंधेरे में डूब गए।

अचानक बादल छाए और तेज बारिश शुरू हो गई।
मंगलवार को हवा चलने और हलके बादल छाए रहने से दिन के तापमान में 0.8 डिग्री की कमी आई। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था, जो मंगलवार को घटकर 35 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से 1 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। रविवार रात न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा था, उतना ही सोमवार रात (20.8) भी रिकाॅर्ड किया गया। दरअसल, एक और पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसकी वजह से दक्षिण-पूर्वी दिशा से हवा आ रही जो बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी ला रही है। इसकी वजह से बारिश के आसार बने हैं।
शुक्रवार को गिरे थे ओले
इसके पहले शुक्रवार को भी शहर सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई थी। राऊ, बिजलपुर, राजबाड़ा तरफ शाम सवा 4 बजे चने के आकार के ओले गिरे थे। ये ओले पैदल और दोपहिया वाहन चालकों पर भी गिरे, जिससे उन्हें चोट लगी थी। काॅलोनी, मोहल्लों में भी टीन शेड पर ओले गिरने से तेज आवाज आने लगी थी। हालांकि ओले 2 से 5 मिनट ही बरसे थे।