पारस जैन ने सुझाव दिया: अतिक्रमण से मुक्त व जब्त संपत्तियों को नीलाम कर चौड़ीकरण में मुआवजा दें

पारस जैन ने सुझाव दिया: अतिक्रमण से मुक्त व जब्त संपत्तियों को नीलाम कर चौड़ीकरण में मुआवजा दें


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शासन को विधायक पारस जैन ने सुझाव दिया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण और कब्जे से मुक्त कराई संपत्तियों को नीलाम कर राशि से रोड चौड़ीकरण कार्य किए जाएं। जैन ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि भ्रष्टाचारियों, गुंडों और अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का समाज में अच्छा संदेश जा रहा है।

इस मामले में सुझाव है कि जो संपत्तियां मुक्त कराई गई या जब्त की गई हैं, उन्हें बेच कर शहर में रोड चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों को मुआवजा देना चाहिए। इस राशि का उपयोग शहर के विकास कार्यों में भी किया जा सकता है। इससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त भार नहीं आएगा। मुआवजा देने से रोड चौड़ीकरण के कामों में बाधा नहीं आएगी। इस संबंध में राज्य सरकार प्रशासन को निर्देश जारी कर सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link