Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को पकड़े गए वाहन चोरों से बरामद 16 दोपहिया वाहन, इन्हें वह पड़ोसी जिलों में सिर्फ 5 से 10 हजार रुपए में बेच देते थे
- गोला का मंदिर नारायण विहार कॉलोनी से पकड़ी गई गैंग
- शहर से चोरी कर पड़ोसी जिलों में बेचते थे
- चोरी के वाहन खरीदने वाले चार युवक भी पकड़े हैं
ग्वालियर पुलिस के हत्थे 6 सदस्यीय वाहन चोर गिरोह लगा है। साथ ही 4 खरीदार भी पकड़े गए हैं। गिरोह से चोरी के 16 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। गिरोह के सदस्य शहर में बिना व्हील लॉक लगे वाहनों को चोरी कर पड़ोसी जिलों में 5 से 10 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को गोला का मंदिर में नारायण विहार कॉलोनी से पकड़ा है। पकड़े गए वाहन चोरों से शहर की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर SP अमित सांघी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर चोरी की वाहनों को ठिकाने लगाने के इरादे से नारायण विहार कॉलोनी गोला का मंदिर में आने वाले हैं। सूचना पर SP ने क्राइम ब्रांच की एक टीम को वाहन चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर भेजा। क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम को देखते ही तीन बाइक पर बैठे छह युवक भागने लगे, पर वह पुलिस की घेराबंदी से नहीं बच पाए। पुलिस ने उनका पीछा कर पूरे गिरोह को पकड़ लिया। पकड़े गए 6 वाहन चोरों की पहचान रोहित, ललित, चंचल जादौन, रंजीत, इरफान, सोनू के रूप में हुई है। इन्होंने शहर से वाहन चोरी कर पड़ोसी जिलों में बेचने की बात कुबूल की है। साथ ही इन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 16 चोरी की बाइक बरामद की है। जो शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी। वहीं चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक वह चार युवकों को बेचते थे इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर चारों खरीदारों को भी दबोच लिया। जिन्होंने अपने नाम रहमत, अमित, कमलेश और छोटू बताए हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोर और खरीदारों से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।