Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पुणे7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया। क्रुणाल को डेब्यू कैप उनके छोटे भाई हार्दिक ने सौंपी। इसके कुछ देर बाद क्रुणाल इमोशनल हो गए। फिर हार्दिक ने उन्हें गले से लगा लिया। हार्दिक और क्रुणाल भारत की ओर से एक साथ वनडे खेलने वाली भाइयों की तीसरी जोड़ी बन गई है।
अमरनाथ और पठान बंधु पहले खेल चुके हैं साथ
वनडे क्रिकेट में इससे पहले अमरनाथ बंधु और पठान बंधु वनडे क्रिकेट में एक साथ खेल चुके हैं। अमरनाथ बंधुओं में मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ शामिल थे। वहीं, पठान बंधुओं में इरफान और यूसुफ पठान शामिल हैं। हार्दिक और क्रुणाल टी-20 इंटरनेशनल में पहले ही साथ खेल चुके हैं।
तीनों जोड़ियों में छोेटे भाई ने पहले डेब्यू किया
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में एक साथ खेल चुकी भाइयों की तीनों जोड़ियों में छोटे भाई ने पहले डेब्यू किया। छोटे भाई मोहिंदर अमरनाथ ने 1975 में वनडे डेब्यू किया। वहीं, उनसे दो साल बड़े सुरिंदर ने 1978 में डेब्यू किया। पठान बंधुओं में छोटे भाई इरफान ने 2004 में पहला वनडे खेला। वहीं, यूसुफ ने 2008 में पहला वनडे खेला। पंड्या बंधुओं में हार्दिक ने 2016 में पहला वनडे खेला था। क्रुणाल को 2021 में मौका मिला है।
हार्दिक का 58वां वनडे मैच

क्रुणाल के साथ आज प्रसिद्ध कृष्णा (सबसे बाएं) ने भी डेब्यू किया है।
यह वनडे हार्दिक पंड्या के करियर का 58वां वनडे मैच है। इससे पहले 57 मैचों में उन्होंने 34.32 की औसत से 1167 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 55 विकेट भी लिए हैं। हार्दिक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं वहीं, क्रुणाल स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।