भोपाल में अस्पताल के बाथरूम में होमगार्ड की लाश मिली: कोराेना वैक्सीन के दूसरे डोज के बाद से बीमार थे, काेरोना वार्ड से 3 दिन से लापता थे; RT-PCR जांच की रिपोर्ट आनी थी

भोपाल में अस्पताल के बाथरूम में होमगार्ड की लाश मिली: कोराेना वैक्सीन के दूसरे डोज के बाद से बीमार थे, काेरोना वार्ड से 3 दिन से लापता थे; RT-PCR जांच की रिपोर्ट आनी थी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bodyguard Of Missing Homeguard Jawan Found In Bhopal Government Jai Prakash District Hospital Bathroom

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परिजनों ने पुष्पराज की गुमशुदगी सोमवार शाम दर्ज कराई थी। – फाइल फोटो

  • कोरोना वार्ड होने के कारण किसी ने बाथरूम में जाकर देखा तक नहीं

भोपाल के जेपी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती होमगार्ड जवान की बॉडी मंगलवार शाम बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई। वह शनिवार से लापता बताया जाता है। हालांकि परिजनों ने उसकी गुमशुदगी सोमवार शाम हबीबगंज पुलिस में की थी। उसके बाद से ही उसकी तलाश चल रही थी। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

हबीबगंज पुलिस के अनुसार कमला नगर निवासी 42 साल के पुष्पराज सिंह गौतम होमगार्ड में जवान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्‍हें कुछ दिन पहले ही कोरोना के टीका का दूसरा डोज लगाया गया था। इसके दो दिन बाद उन्‍होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की थी। शनिवार को उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भर्ती के दौरान उनकी कोरोना की रैपिड एंटिजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कर आरटी-पीसीआर से जांच की खातिर सैंपल लिए गए थे। इसकी रिपोर्ट आने के पहले ही रविवार रात करीब 8 बजे से गायब थे। परिजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

सोमवार शाम परिजनों ने हबीबगंज थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार कोरोना वार्ड का बाथरूम होने के कारण वहां कोई ज्यादा जाता नहीं है। पहले नजर में ऐसा लग रहा है, जिसे बाथरूम करने के दौरान चक्कर आकर गिर गए हों। हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम होने के बाद ही हो पाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link