‘मेरा मास्क मेरी सुरक्षा’ अभियान आज से: सुबह 11 बजे सायरन बजाकर मास्क पहनने का दिलाएंगे संकल्प, नेता-अधिकारी मास्क में सेल्फी लेकर देंगे जागरुकता का संदेश

‘मेरा मास्क मेरी सुरक्षा’ अभियान आज से: सुबह 11 बजे सायरन बजाकर मास्क पहनने का दिलाएंगे संकल्प, नेता-अधिकारी मास्क में सेल्फी लेकर देंगे जागरुकता का संदेश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Public Representatives And Officials Will Resolve To Put On Masks By Playing Sirens At 11 In The Morning, Will Give A Message Of Awareness To The Common People By Taking A Selfie.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार सुबह 11 बजे बजेगा सायरन, मास्क पहनने का लेंगे संकल्प।

  • सुबह 11 बजे और शाम सात बजे एक साथ सायरन, घंटा बजाकर लोगों को करेंगे सतर्क
  • आम लोगों से भी अपने सोशल एकाउंट पर हैश टैग मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के साथ फोटो पोस्ट करने की अपील

कोरोना के बढ़ते फैलाव के बाद एक बार फिर से लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक करने की पहल शुरू की जा रही है। इसकी शुरूआत अनूठी हो, इसके लिए मंगलवार सुबह 11 बजे और फिर शाम सात बजे एक साथ पूरे जिले में सायरन बजाकर लोगों से मास्क पहनने की अपील की जाएगी।

यही नहीं विधायक-सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मास्क के साथ सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर इसे अपलोड कर संदेश देंगे। कलेक्टर ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे हैश टैग मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा के साथ अपनी मास्क वाली सेल्फी पोस्ट करें।

जानकारी के अनुसार सोमवार को सीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग के बाद विधायक अजय विश्नोई, संजय यादव, अशोक रोहाणी ने वीडियो संदेश देकर मास्क पहनने की अपील की थी। मंगलवार सुबह 11 बजे इस महाभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। संदेश साफ है कि सायरन बजाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए सतर्क करना है।
मास्क में सेल्फी लेकर सोशल अकाउंट पर करें पोस्ट
अक्सर लोग मास्क पहनना भूल जा रहे हैं या बचते हैं। ऐसे लोगों को सायरन बजाकर संदेश देने की ये अनूठी पहल की जाएगी। 11 बजे सायरन बजने के तुरंत बाद सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी फेस मास्क के साथ सेल्फी लेकर हैश टैग मेरा मास्क मेरी सुरक्षा (#JabalpurMeraMaskMeriSuraksha) के साथ अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करेंगें। ऐसा ही आम लोगों से भी पोस्ट करने की अपील कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने की है।
आम लोगों को कोरोना संकट से आगाह करने और मास्क पहनने के प्रति जागरुक करने की है ये पहल
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट को लेकर लोग बेपरहवा हो चले थे। यही कारण है कि जिले में एक बार फिर कोरोना अपना पांव पसारने लगा है। लोगों को इसके प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से इस अनूठे अभियान की शुरूआत की जा रही है। आज से एक सप्ताह तक रोज सुबह 11 बजे औ शाम 7 बजे शहरी क्षेत्र के सभी सायरन, चाहे वे भवनों पर स्थापित हो या फिर पुलिस वाहन पर दो मिनट के लिए बजाए जाएंगे।
आम लोगों को कोरोना संकट के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत आज मंगलवार (23 मार्च) से की जा रही है। एक सप्ताह तक रोज सुबह 11 बजे तथा शाम 7 बजे शहरी क्षेत्र के सभी सायरन चाहे वे भवनों पर स्थापित हो या पुलिस के वाहन पर दो मिनट के लिये बजाए जाएंगे।
मोबाइल नेटवर्क टाइम से सिंक्रोनाइज्ड किया जाएगा सायरन की टाइमिंग
पूरे शहर में एक साथ सायरन बजे, इसके लिए मोबाइल नेटवर्क टाइम से सिंक्रोनाइज्ड किया जाएगा। ये सायरन लोेगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हैंडवाश औ सैनिटाइजिंग करने की याद दिलाएगा। सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार से लेकर अन्य तरीके भी उठाने के लिए कहा गया है। सामाजिक, व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों को भी इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य है। साथ ही रोको-टोको अभियान को भी सख्ती से चलाया जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link