लेडी गांजा तस्कर दो गुर्गों समेत गिरफ्तार: पति की मौत के बाद करने लगी गांजा तस्करी, ओडिशा से बैग में साड़ियों के बीच छिपाकर लाई थी, 28 किलो जब्त

लेडी गांजा तस्कर दो गुर्गों समेत गिरफ्तार: पति की मौत के बाद करने लगी गांजा तस्करी, ओडिशा से बैग में साड़ियों के बीच छिपाकर लाई थी, 28 किलो जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Ganja Smuggler Became After The Death Of Her Husband, Arrested Along With Two Operatives, Belbag Police Also Arrested A Smuggler Riding A Car

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चार गांजा तस्करों से 30 किलो गांजा जब्त। रायपुर से लाए थे गांजा।

  • बेलबाग पुलिस ने भी गांजा तस्कर पकड़ा, कार से मिला 2 किलो गांजा
  • ओडिशा से जबलपुर पहुंचा था गांजा, आरोपियों से पूछताछ जारी

शहर की माढ़ोताल और बेलबाग पुलिस ने चार तस्करों से 30 किलो गांजा जब्त किए। इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियाें में एक महिला भी शामिल है। पति की मौत के बाद वह तस्कर बन गई। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर होकर जबलपुर पहुंचे थे। वहीं बेलबाग पुलिस ने कार सवार गांजा तस्कर को दबोचा। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

माढ़ोताल को सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदयाल बस स्टैंड नया पुल के पास एक महिला और दो अन्य लोग थैलों में गांजा लेकर खड़े हैं। माढ़ोताल पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से दबिश दी और तीनों को दबोच लिया। तस्करों की पहचान नंदन विहार त्रिमूर्ति नगर निवासी सौरभ सोनी, रीवा के रायपुर करचुलियान निवासी अंशुल उर्फ अंशु चौधरी और मूलत: देवरी पनागर की रहने वाली लता केवट को दबोचा।

पति के निधन के बाद बन गई गांजा तस्कर
28 वर्षीय लता केवट के पति मनीष केवट का निधन हो चुका है। वह वर्तमान में कंचनपुर अधारताल में रह रही थी। पति के निधन के बाद वह गांजा तस्करी में लिप्त हो गई। वह रायपुर से गांजा जबलपुर लेकर आती है। लता ने बैग में साड़ी के अंदर गांजा के पैकेट छिपाए थे। तीनों आरोपियों के पास से 28 किलो गांजा जब्त किए। इसकी कीमत 3.30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

बेलबाग पुलिस ने गांजा तस्कर की कार जब्त की।

बेलबाग पुलिस ने गांजा तस्कर की कार जब्त की।

उधर, बेलबाग पुलिस ने कार सवार गांजा तस्कर को दबोचा
बेलबाग पुलिस ने सोमवार देर रात आंबेडकर भवन के सामने ग्रे कार की तलाशी में दो किलो गांजा जब्त किए। पुलिस ने कार एमपी 20 सीएफ 3970 को कब्जे में ले लिया। कार में तैयब अली मासूम का बाड़ा निवासी गुलजार खान को दबाेचा। कार की तलाशी में दो किलो गांजा जब्त हुआ। आरोपी गुलजार से गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बेलबाग पुलिस ने NDPS एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए कार सहित गांजा जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link