वाहन चालक पर उतरा ‘साहब’ का गुस्सा: मास्क नहीं पहनने पर चालक ने की बहस, ASP बोले- कलेक्टर से बदतमीजी कर रहा था

वाहन चालक पर उतरा ‘साहब’ का गुस्सा: मास्क नहीं पहनने पर चालक ने की बहस, ASP बोले- कलेक्टर से बदतमीजी कर रहा था



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक मिनट पहले

वाहन चालक द्वारा मास्क नहीं पहनने पर एएसपी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

मास्क पहनने को लेकर हर जगत सख्ती बरती जा रही है। रतलाम में इसी को लेकर एक ASP इंद्रजीत बकरवाल का गुस्सा वाहन चालक पर उतर गया। वाहन चालक ने मास्क नहीं पहना था। पुलिस ने उसे रोका। सख्ती दिखाते हुए ASP ने सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया। वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामले में ASP का कहना है कि वाहन चालक कलेक्टर से बदतमीजी कर रहा था।

सोमवार सुबह एसपी गौरव तिवारी, कलेक्टर, एएसपी समेत अन्य अधिकारी लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य सड़कों पर उतरे थे। इसी दौरान सड़क पर पुलिस ने मैजिक चालक को रोका। वाहन चालक मास्क नहीं पहने हुए था। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने युवक से मास्क पहनने के लिए कहा, तो वह बहस करने लगा। इस पर वहीं खड़े एएसपी इंद्रजीत बकरवाल को गुस्सा आ गया। उन्होंने वाहन चालक का कॉलर पकड़ा और उसे दो-तीन थप्पड़ मार दिए। हालांकि कलेक्टर की समझाइश के बाद उसे मास्क पहनाया गया और छोड़ दिया गया। मामले में एसपी गौरव तिवारी का कहना है कि उनके संज्ञान में ये मामला नहीं है।

खबरें और भी हैं…



Source link