शराब की तस्करी: किसानों के वेश में अनाज की बोरियों में शराब छिपाकर ले जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा

शराब की तस्करी: किसानों के वेश में अनाज की बोरियों में शराब छिपाकर ले जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों से जब्त की गई शराब।

लहार के असवार थाना पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ा है। यह शराब तस्कर किसानों का वेश भूषा बनाते। अनाज की बोरियां में शराब की बोतलें छिपाकर बेचने के लिए निकलते थे। असवार थाना पुलिस ने एक तस्कर को रंगे हाथों बाइक समेत दबोच लिया। हालांकि पुलिस को देखकर दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा।

असवार थाना प्रभारी मुद्गल ने बताया, सूचना मिली कि बधावली नहर की पुलिया पर भारी मात्रा में शराब बाइक पर लेकर दो युवक जा रहे हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची। यहां दो युवक बाइक से जा रहे थे। उन्होंने एक बोरी बीच में रखी थी। देखने में दोनों युवक किसान लग रहे थे। जब दोनों को रोकने के लिए आवाज लगाई, तो एक युवक बाइक खेतों के रास्ते भागने लगा।

इस पर पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया। पकड़े गए गए युवक दो बोरी शराब के क्वार्टर से भरी मिली, जिसमें 291 शराब के क्वार्टर, जिनकी कीमत 20 हजार रुपए से अधिक है। आरोपी युवक मनीष श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र श्रीवास्तव निवासी दौलतपुरा थाना मिहोना है, जबकि दूसरा आरोपी अमित श्रीवास्तव है।

खबरें और भी हैं…



Source link