सागर में नशे की खेप पकड़ाई: छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा से सागर खपाने ला रहे थे गांजा, 75 किलो गांजे के साथ छह तस्कर पकड़े

सागर में नशे की खेप पकड़ाई: छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा से सागर खपाने ला रहे थे गांजा, 75 किलो गांजे के साथ छह तस्कर पकड़े


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Ganja, Who Was Bringing Sagar From Odisha Via Chhattisgarh, Was Sieged And The Police Caught Six Smugglers With 75 Kg Of Cannabis.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इसी गाड़ी में जब्त किया गया गांजा।

  • भोपाल रोड स्थित लेहदरा नाका रेलवे फाटक के पास मोतीनगर पुलिस की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के रास्ते उड़ीसा से सागर में खपाने लाई जा रही गांजे को मोतीनगर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने दो कारों में से 75 किग्रा गांजा जब्त किया है। वहीं, छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले में सागर निवासी दो आरोपी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार ओडिशा से अवैध रूप से गांजे की तस्करी कर सागर में खपाने लाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलते ही भोपाल व झांसी बायपास रोड पर चेकिंग लगाई गई। इस दौरान स्कॉर्पियो (सीजी 05 एए 1158) और कार (एमपी 15 सीसी 1662) को रोका। गाड़ियों में सवार युवकों से पूछताछ की। उन्होंने संतोषजनक जबाव नहीं दिए। तलाशी में चार प्लास्टिक की बोरियां मिलीं।बोरियां खोलीं, तो उसमें गांजा मिला। आरोपियाें से 75 किग्रा गांजा जब्त किया गया। आरोपी भूपेंद्र (30) पिता तिलोयन साहू निवासी झिरया धमतरी छत्तीसगढ़, मुकेश (32) पिता रंजीत सिंह राजपूत निवासी ग्राम दानीटोला, आशीष (25) पिता कैलाश गौंड और लक्की उर्फ लक्ष्मी प्रसाद (22) पिता रामगोपाल सिंहा दोनों निवासी चारमा कांकेर छत्तीसगढ़, गुनेश्वर (25) पिता बाटा साहू निवासी सिलेटापड़ा कंटामाल उडीसा और हेमंत (24) पिता रामजी निशाद निवासी दानीटोला छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया।

तस्करी में शामिल दो आरोपी फरार, तलाश जारी

मामले में सागर निवासी आरोपी मुकेश कुचबंदिया और सतीश सेन फरार हैं। दोनों की मोतीनगर पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है, उड़ीसा से गांजा तस्कर फरार आरोपियों को गांजे की डिलीवरी देने आए थे। मामले में पुलिस आरोपियों से गांजा तस्करी से जुड़े अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया, अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो कारें जब्त की हैं। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

इस रास्ते से ओडिशा से सागर लाया जा रहा गांजा ओडिशा से सागर गांजा तस्करी का खेल लंबे समय से चल रहा है। पूर्व में भी पुलिस आरोपियों को पकड़ चुकी है। आरोपी ओडिशा से सरायपाली, खापरी, गनियानी, अमरकंटक, गदासरई, डिंडोरी, चांदिया, कटनी, दमोह के रास्ते सागर तक अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते थे।

खबरें और भी हैं…



Source link