Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा33 मिनट पहले
अधिकारियों ने लोगों को मास्क लगाया।
- तिराहों पर लगे लाउड स्पीकर सायरन में नहीं आए काम, प्रशासनिक वाहनों और कर्मचारियों ने हाथ में लेकर बजाया
सायरन बजाने के दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता जनता को मास्क पहनाते तो दिखे, लेकिन खुद ही सामाजिक दूरियां भूल गए। शासन के निर्देश पर कोरोना के बचाव के लिए जनता को जागरूक करने के लिए मंगलवार सुबह 11बजे मुख्य तिराहों, चौराहों पर एक साथ 2 मिनट के बजाय 2 मिनट 17 सेकंड सायरन बजाया गया।
‘मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क’ अभियान के तहत शहर के 14 अलग -अलग जगह प्रशासन, पुलिस की टीम ने 11 बजे सायरन बजाकर राहगीरों और दुकानदारों को मास्क पहनने की समझाइश दी। इस दौरान फव्वारा चौक, ईएलसी चौक, सत्कार तिराहा, इंदिरा तिराहा पर सायरन बजाया गया। फव्वारा चौक पर सायरन, तो लोगों रुचि नहीं दिखाई दी। सड़कों पर लोगों का आवागमन जारी रहा। फव्वारा चौक की कपड़े की दुकान के कर्मचारी सायरन की आवाज तो सुनते रहे, लेकिन मास्क नहीं लगाया। जब हमारे कैमरे पर उनकी नजर पड़ी, तो मास्क ऊपर करते दिखाई दिए। कुछ बाइक सवार आधा अधूरा मुंह पर कपड़ा बांधे सायरन से बेपरवाह दिखे।
इंदिरा तिराहे पर कलेक्टर सौरभ सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह, एसडीएम अतुल सिंह की मौजूदगी में टीम ने सायरन बजाते हुए लोगों को कोरोना के नियमों के पालन करने की अपील की।